Gujarat: गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि गुजरात जल्द ही ड्रोन का सबसे बड़ा उपभोक्ता होगा. संघवी ने यह बयान एक डिजाइन इवेंट के समापन समारोह में दिया जहां वो मुख्य अतिथि थे. संघवी ने इस समारोह में कहा, "एंटी ड्रोन विभिन्न राज्यों के लिए बड़ी चुनौती है और यह महंगा भी है.''
'राज्य सरकार ड्रोन की सबसे बड़ी खरीदार होगी'
संघवी ने गांधीनगर के उवरसाड स्थित कर्णावती विश्वविद्यालय में अहमदाबाद डिजाइन वीक 3.0 के समापन समारोह में कहा कि ड्रोन तकनीक एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मेक इन इंडिया पहल के तहत जबरदस्त गुंजाइश है क्योंकि इससे लागत को बड़े पैमाने पर कम करने में मदद मिलेगी." उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में राज्य सरकार ड्रोन की सबसे बड़ी खरीदार होगी."
Gujarat: गुजरात एटीएस ने करीब 20 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार
'स्टार्टअप नीति में आवश्यक बदलाव लाएंगे'
संघवी ने आगे कहा, "गुजरात सरकार ने ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए कई शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ गठजोड़ किया है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ समय पहले इस तरह के पाठ्यक्रम शुरू किए थे. हम रक्षा क्षेत्र के स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए स्टार्टअप नीति और अन्य नीतियों में आवश्यक बदलाव लाएंगे.
सीएम पटेल ने किया था आईटी नीति का अनावरण
आपको बता दें कि हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक नई आईटी/आईटीईएस नीति 2022-27 का अनावरण किया, जो राज्य में नए इन्वेस्ट करने वाली आईटी फर्मों को पूंजी और परिचालन सहायता दोनों प्रदान करती है और साथ ही अगले पांच सालों में एक लाख नए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करने का वादा करती है.
Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार