IND vs AUS World Cup 2023 Final: अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 19 तारीख को खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल में होने वाले कार्यक्रमोंकी घोषणा कर दी गई है. विश्व कप फाइनल में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में चार चरणों में समारोह होगा. सबसे पहले आईएएस सूर्यकिरण एरोबिक टीम द्वारा सैल्यूट फ्रॉम स्काई शो होगा. यही नहीं पहली बार एक साथ नौ हॉक्स अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और वर्टिकल एरोबिक शो प्रदर्शित करेंगे. ये प्रदर्शन 5:30 बजे 15 मिनट तक के लिए होगा. यहां सभी विश्व कप विजेता टीमों का सम्मान किया जाएगा. इन सभी पूर्व कप्तानों को बीसीसीआई की ओर से CWC 2023 का खास ब्लेजर गिफ्ट किया जाएगा.


विश्व कप के फाइनल समारोह में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए लोकप्रिय गायक प्रीतम अपने 500 गायकों और नर्तकों की टीम के साथ थीम पार्टी पर प्रस्तुति देंगे. दूसरी पारी के ड्रिंक ब्रेक के लिए रात 8:30 बजे 90 सेकंड के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा. ये शो यूके की कंपनी लीजर मैजिक प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा और विश्व कप विजेता टीम को आकाशीय आतिशबाजी से सम्मानित किया जाएगा. वहीं एयर शो के लिए कोई शुल्क नहीं है.  एयर शो की मंजूरी के लिए बीसीसीआई से एक ड्राफ्ट लेटर पत्र रक्षा मंत्रालय को जमा कराना आवश्यक है. वहीं सूर्यकिरण एरोबिक टीम के नौ विमान होंगे. ये उड़ानें अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेंगे. 


चैंपियंस की होगी परेड
रविवार शाम 5:30 बजे 15 मिनट की ये परफॉर्मेंस होगी. इस दिन एक ऐतिहासिक घटना घटेगी. पहली बार वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दिन सम्मानित किया जाएगा. इन सभी कप्तानों को बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा. जैसे ही प्रत्येक चैंपियन कप्तान FOP पर चलेंगे, उस समय उनके विजयी क्षणों की 20 सेकंड की हाईलाइट रील लगातार बदलती आईसीसी पुरुष CWC ट्रॉफी के साथ बड़े स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.  


प्रत्येक विश्व कप विजेता टीम के कप्तान बीसीसीआई/स्टार के नामित एंकर के साथ बातचीत में अपनी विश्व कप जीत का वर्णन करेंगे. इन सभी पूर्व कप्तानों को बीसीसीआई द्वारा सम्मानित किया जाएगा और एक विशेष CWC 2023 ब्लेज़र उपहार में दिया जाएगा.


Gujarat News: गुजरात में खराब सिग्नल के कारण रुकी ट्रेन के यात्रियों से लूटपाट, बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित