Online Hotel Booking in Ahmedabad: अगर आप इस अक्टूबर में अहमदाबाद में ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) के India VS Pakistan मैच में भाग लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपको होटल बुकिंग में देरी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि मैच से पहले इस समय होटल की कीमतें बढ़ती दिख रही हैं. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में अभी करीब 100 दिन बाकी हैं लेकिन अहमदाबाद के होटलों ने पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही होटल के दाम ने छक्का लगा दिया है. 


India VS Pakistan मैच की तारीख
यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन मैच, फाइनल और भारत-पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. आईटीसी नर्मदा महाप्रबंधक कीनन मैकेंजी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर भी काफी उत्साह है. 13-16 अक्टूबर की अवधि के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी है और अधिकांश मैच के दिनों में शहर के होटल के कमरे बुक हो जाने की उम्मीद है."


होटल बुकिंग किराए में इजादा 
हयात रीजेंसी अहमदाबाद के महाप्रबंधक पुनित बैजल ने कहा, अधिकांश पांच सितारा होटलों में मैच के दिनों के लिए 60-90% कमरे बुक हैं. "मैच के दिनों के लिए लगभग 80% (कमरे) बुक हो चुके हैं. बेस श्रेणी के कमरे लगभग लगभग 52,000 रुपये और प्रीमियम श्रेणी के कमरे 1 लाख रुपये और उससे अधिक की कीमत पर बुक हो रहे हैं.


ताज समूह की संपत्तियों को चलाने वाले संकल्प समूह के उपाध्यक्ष (संचालन) अतुल बुद्धराजा ने कहा, "हम 14-16 अक्टूबर को अपनी दो संपत्तियों के लिए पहले ही बुकिंग हो चुकी है. हमारी कम से कम 40-60% इन्वेंट्री बुक हो चुकी है."


आईटीसी नर्मदा, जहां सबसे सस्ता कमरा आम तौर पर दो रातों के लिए लगभग 64,000 रुपये में होता है, वर्तमान में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 1,70,000 रुपये से अधिक में बुक हो रहा है. ऑनलाइन देखने पर ये पता चला कि ज्यादातर होटल में बुकिंग फूल है.


ये भी पढ़ें: Gujarat: IAS का दावा- छोटा उदयपुर में स्कूलों के छात्र शब्द तक नहीं पढ़ पाते, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट