Mumtaz Patel Reaction on Bharuch Seat: गुजरात में 'इंडिया' गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. AAP और कांग्रेस ने सीटों का एलान कर दिया है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से 24 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और दो सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. गुजरात में भरूच और भावनगर सीट AAP को मिली है. इस बीच अब इस सीट पर दावा कर रहीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल का बयान सामने आया है. 


गुजरात में भरूच सीट AAP को मिल गई है. इस बीच अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा, गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से गहराई से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा साझा करती हूं. हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से एकजुट होंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.






कांग्रेस नेता वासनिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भरूच को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच पेंच फंसा हुआ था क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज पटेल यह सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने का विरोध कर रहे थे.


इस सीट पर फैसल और उनकी बहन मुमताज कांग्रेस की तरफ से टिकट के दावेदार माने जा रहे थे. आप अपने विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.  कांग्रेस और आप ने पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: भरूच सीट AAP को देने पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक बोले- 'सबसे बातचीत...'