Namo Bharat Rapid Rail: देश को आज मिलेगी पहली नमो भारत रैपिड रेल, जानें- टाइमिंग, रूट और किराया
Namo Bharat Rapid Rail News: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली 'नमो भारत रैपिड रेल' सेवा की शुरुआत करेंगे. रेलवे के अनुसार यह मेट्रो ट्रेन हफ्ते में सिर्फ छह दिन चलेगी.
Namo Bharat Rapid Rail Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (16 सितंबर) को गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी अहमदाबाद और भुज के बीच देश की पहली 'नमो भारत रैपिड रेल' सेवा की शुरुआत करेंगे. साथ ही पीएम कई अन्य नमो भारत रैपिड रेल को भी हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे फेज का शुभारंभ करेंगे. ऐसे में जानिए इस नमो भारत रैपिड रेल का रूट, टाइमिंग और किराया कितना है.
जानकारी के अनुसार, नमो भारत रैपिड रेल सुबह 5:05 बजे भुज से अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसके बाद यह मेट्रो अपने रिटर्न ट्रिप के लिए अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी. नमो भारत रैपिड रेल अपनी इस यात्रा में 9 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन का ठहराव हर स्टेशन पर औसतन दो मिनट का रहेगा. यह भारत मेट्रो ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी.
क्या होगा नमो भारत रैपिड रेल का रूट?
बता दें हर रविवार को भुज से यह ट्रेन नहीं मिलेगी, जबकि अहमदाबाद से यह शनिवार को नहीं चलेगी. यह मेट्रो ट्रेन रास्ते में अंजार, गांधी धाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोदिया और साबरमती स्टेशन पर रुकेगी. इंडियन रेलवे का दावा है कि नई नमो भारत रैपिड रेल 360 किलोमीटर का सफर सिर्फ 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी. ट्रेन की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
कितना होगा किराया?
नमो भारत रैपिड रेल का किराया भी जारी कर दिया गया है. इसमें कम से कम किराया 30 रुपये का होगा. इस पर सुपरफास्ट सरचार्ज, रिजर्वेशन चार्ज, जीएसटी भी देन होगा. यदि आप इसमें 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो आपको 60 रुपये और जीएसटी और अन्य अप्लिकेबल चार्जेज देने होंगे. इससे ऊपर हर किलोमीटर पर 1.20 रुपये का मूल किराया बढ़ते जाएगा. बता दें 12 कोच वाली इस नमो भारत रैपिड रेल में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
बता दें कि नमो भारत रैपिड रेल का पहले नाम वंदे भारत मेट्रो था. इसे बदला गया है.