India Today-C Voter MOTN Survey: लोकसभा चुनाव में गुजरात की सभी सीटों को जीतने की हैट्रिक लगा सकती है BJP? सर्वे से हुआ साफ
India Today Lok Sabha Election 2024 Survey: गुजरात लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया टूडे सी वोटर ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसमें अनुमान लगाया गया है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं.
Gujarat: केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के लिए बीजेपी (BJP) इन दिनों जोरदार तैयारियों में व्यस्त है. वहीं दूसरी तरफ पार्टी के सबसे मजबूत गढ़ गुजरात (Gujarat) में कई नए प्रयोगों के साथ तैयारियां चल रही हैं. इस बीच आगामी चुनावों को लेकर ताजा सर्वे सामने आ रहे हैं. इस सर्वे में गुजरात को लेकर बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सर्वे के अनुसार बीजेपी गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ऐसे में अगर सर्वे के आंकड़ें सही हुए तो गुजरात में बीजेपी लोकसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक लगा देगी.
क्या है जनता की राय?
दरअसल, इंडिया टुडे सी वोटर की ओर से कराए गए सर्वे के अनुसार गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं और इस बार भी यह सभी सीटें बीजेपी के खाते में आ सकती हैं. वहीं अगर वोट प्रतिशत की बात करें, तो बीजेपी को 62.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा गुजरात में विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की बात करें तो आगामी लोकसभा चुनाव में उसे 26.4 फीसदी वोट मिलने के अनुमान हैं, जबकि अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.
किसे मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट?
बीजेपी- 62.1 फीसदी
कांग्रेस (गठबंधन)- 26.4 फीसदी
अन्य- 26.4 फीसदी
क्या था पिछले चुनाव का नतीजा?
गुजरात में 26 लोकसभा क्षेत्र हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों के साथ 64.46 फीसदी वोट प्राप्त किया था. बीजेपी ने यहां 2014 (62.91 फीसदी मतदान) के आम चुनाव का अपना प्रदर्शन दोहराया था. इस चुनाव में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की हार हुई थी. बीजेपी ने पिछले चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश दर्ज किया था.
गुजरात में कांग्रेस ने बहुत खराब प्रदर्शन किया था. अब इस ताजा सर्वे के सामने आने के बाद बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाती हुई दिख रही है. बता दें जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे गुजरात में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ती दिख रही हैं. गुजरात ऐसा पहला राज्य है जहां सभी लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी के कार्यालय शुरू हो चुके हैं.