India VS Pakistan: क्रिकेट प्रेमियों के लिए AMC ने लिया बड़ा फैसला, रात में कब तक और कहां-कहां से चलेंगी बसें? जानें
India VS Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा. अब आप भी जान लीजिये कि रात में बसें कबतक चलेगी.
![India VS Pakistan: क्रिकेट प्रेमियों के लिए AMC ने लिया बड़ा फैसला, रात में कब तक और कहां-कहां से चलेंगी बसें? जानें India Vs Pakistan Match live score Ahmedabad Narendra Modi Stadium AMTS BRTS Bus Route and Timing in Gujarat for 14 October India VS Pakistan: क्रिकेट प्रेमियों के लिए AMC ने लिया बड़ा फैसला, रात में कब तक और कहां-कहां से चलेंगी बसें? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/406083bafa0ddf0092f28cdbd1da7c181697174396956359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India VS Pakistan Match 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच के लिए रोमांचक तैयारियां की गई हैं. अहमदाबाद नगर निगम ने भारत-पाकिस्तान मैच में दर्शकों के लिए अतिरिक्त एएमटीएस और बीआरटीएस बसें चलाने का फैसला किया है. एएमटीएस के चांदखेड़ा रूट के अलावा 50 अतिरिक्त बसें चलेंगी. पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ पांच स्थानों पर जाने के लिए कुल 50 बसें लगाई गई हैं. बीआरटीएस रूट के अलावा 22 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. नागरिकों के लिए AMTS और BRTS सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहेंगे.
कितनी बसें चलेंगी?
एएमटीएस समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में मोटेरा-चांदखेड़ा की ओर कुल 49 बसें चल रही हैं. इसके अलावा 50 बसें अतिरिक्त चलाई जाएंगी. ये बसें मणिनगर, ओधव, गीतामंदिर, नारोल, वासना और उजाला सर्कल तक जाएंगी. रात्रि मैच खत्म होने के बाद इस स्थान पर जाने के लिए दर्शकों को 20 रुपये किराया देना होगा. अगर उन्हें कहीं जाना है तो 20 रुपये देने होंगे.
दिए गए ये निर्देश
अहमदाबाद जनमार्ग के महाप्रबंधक और उप नगर आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में चांदखेड़ा-जंदाल मार्ग पर 45 बीआरटीएस बसें चल रही हैं. फिर मैच के दिन 22 अतिरिक्त बसें लगाई जाएंगी. यानी कुल 47 बीआरटीएस बसें चलेंगी. सुबह 11 से 1 बजे तक बीआरटीएस की 22 अतिरिक्त बसें चलेंगी. चांदखेड़ा-जंदाल रूट की सभी 45 बसें भी रात 1 बजे तक चलेंगी. मैच के दिन कुल 40 अधिकारी और कर्मचारी भी देर रात तक मौजूद रहेंगे. अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बीआरटीएस बसें चलाई जाएंगी और शहर की 1300 बंद स्ट्रीट लाइटों को जल्द चालू करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की थी कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जश्न मनाया जाएगा. जिसमें भारत के तीन बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे. मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह इस शो का हिस्सा बनेंगे. अरिजीत के साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)