IND VS Pak 2023 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित विश्व कप 2023 लीग मैच से पहले पुलिस ने गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में यातायात व्यवस्था चौकस कर दी है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. अहमदाबाद पुलिस ने मैच के दिन में शहर में यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है.


ये है एडवाइजरी
1.आयुक्त की अधिसूचना के अनुसार, जनपथ टी जंक्शन से मोटेरा मेट्रो स्टेशन के मुख्य द्वार से कृपा रेजीडेंसी तक और मोटेरा टी जंक्शन तक का मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा.


2. यातायात विभाग ने कहा कि मोटर चालक तपोवन सर्कल से ओएनजीसी चौराहे से जनपथ टी जंक्शन तक सड़क का उपयोग कर सकते हैं, फिर पावरहाउस की ओर बढ़ सकते हैं और प्रबोध रावल सर्कल की ओर जा सकते हैं.


3 .कृपा रेजीडेंसी से शरण स्थित चौराहे तक वाहनों को जानें की अनुमति दी जाएगी और वाहन कोटेश्वर रोड के माध्यम से अपोलो सर्कल की ओर जा सकते हैं.


4. बंद सड़कों पर केवल फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और सरकारी वाहनों सहित आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले वाहनों को अनुमति दी जाएगी.


5. वहीं गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) ने घोषणा की कि शहर में मेट्रो सेवाएं मैच के दिन में अतिरिक्त तीन घंटे के लिए चालू रहेंगी. शहर में मेट्रो सेवाएं सुबह 6:20 बजे से एक बजे तक उपलब्ध रहेंगी.


6.  इतना ही नहीं दर्शकों के लिए यात्रा की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच विशेष किराए पर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा.


7. अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए 'शो माई पार्किंग' ऐप पर पहले से अपनी पार्किंग बुक करने का आग्रह किया है.


8. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले होटल, स्टेडियम और मार्गों को सुरक्षित कर लिया गया है.


9. शहर के पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने निषेधाज्ञा जारी की है और शहर को ड्रोन-उड़ान निषेध क्षेत्र में रखा है.


10. सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर और बाहर कम से कम 75 चार्टर्ड उड़ानों की उड़ान भरने की उम्मीद है. हवाई अड्डे ने नियमित यात्रियों के लिए वीआईपी और यात्री गतिविधियों को देखते हुए हवाईअड्डे पर पहुंचने और अतिरिक्त समय आवंटित करने के लिए एक अलग सलाह जारी की है.


11. वहीं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास ड्रोन तैनात किए गए हैं. ये ड्रोन 12 घंटे से अधिक समय तक और 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं. साथ ही ये ड्रोन स्टेडियम के आसपास पांच किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेंगे.


12. गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड सहित 11,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात किए जाएंगे.


13.स्टेडियम में बख्तरबंद वाहनों के साथ चेतक कमांडो की चार टीमें, साइबर क्राइम टीमें, क्राइम ब्रांच और आर्थिक अपराध शाखा भी तैनात की जाएंगी.


14. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच, आतंकवाद निरोधक दस्ता और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप को शहर में तैनात किया जाएगा. 


15. महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक रैंक के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और 21 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रैंक के अधिकारी अहमदाबाद में मैच की निगरानी और मार्गदर्शन करेंगे.


India VS Pakistan: क्रिकेट प्रेमियों के लिए AMC ने लिया बड़ा फैसला, रात में कब तक और कहां-कहां से चलेंगी बसें? जानें