Indigo Flight Emergency Landing: गुरुवार (14 जुलाई) की रात को दिल्ली से वडोदरा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट के इंजन में खराबी के बाद एहतियात के तौर पर सुरक्षित रूप से जयपुर की ओर डाइवर्ट कर दी गई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा, कुछ सेकंड के लिए इंजन में कंपन महसूस किये गए थे. इसलिए फ्लाइट को पायलटों ने एहतियात के तौर पर जयपुर की ओर डायवर्ट करने का फैसला किया.” एयरबस ए320 ने शाम साढ़े सात बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी.
डीजीसीए ने दिए जांच के आदेश
इस मामले में डीजीसीए का बयान भी सामने आया है. डीजीसीए ने कहा, इंडिगो की दिल्ली से वडोदरा की उड़ान को कल रात एहतियात के तौर पर जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था. इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन को महसूस किया गया था. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.
Gandhinagar Crime News: जॉब इंटरव्यू देने पहुंचा था हत्या का आरोपी वकील, ऐसे हुआ गिरफ्तार
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने दी जानकारी
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली और वडोदरा के बीच चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-859 को 14 जुलाई, 2022 को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था. पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान को आगे की जांच के लिए जयपुर डायवर्ट किया.” जांच करने वाले DGCA के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में TOI को बताया था, “पिछले चार महीनों में, कम से कम एक प्रैट एंड व्हिटनी और तीन सीएफएम इंजन खराब हुए हैं और उन्हें बंद करने का आदेश दिया गया था. मूल उपकरण निर्माताओं (PW & CFM) के परामर्श से उनकी बारीकी से जांच की जा रही है.”
ये भी पढ़ें: