International Yoga Day 2022: गुजरात में कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का होगा आयोजन, सीएम करेंगे कार्यक्रम का नेतृत्व
Yoga Day 2022 Celebration: गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का कल आयोजन होने का जा रहा. इस कार्यक्रम का नेतृत्व गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे.
![International Yoga Day 2022: गुजरात में कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का होगा आयोजन, सीएम करेंगे कार्यक्रम का नेतृत्व International Yoga Day 2022 celebrations will be organized in Gujarat CM Bhupendra Patel will lead program International Yoga Day 2022: गुजरात में कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का होगा आयोजन, सीएम करेंगे कार्यक्रम का नेतृत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/497d0c2410a04ea319e8ea6c5e4b62ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy International Yoga Day 2022: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वैश्विक आयोजन को मनाने के लिए गुजरात सरकार की विस्तृत योजना के अनुरूप मंगलवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस साल की थीम 'योग फॉर ह्यूमैनिटी' (Yoga for Humanity) है. रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर (Riverfront Event Center) में लगभग 7,500 लोग मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, उस दिन हर गांव, तालुका, शहर, जिला, नगर पालिका और नगर निगम में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
हर जगह कार्यक्रम का होगा आयोजन
इस आयोजन के लिए स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के दिग्गजों ने साइन अप किया है. स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस मुख्यालय, राज्य जेल और राज्य के सभी सार्वजनिक स्थानों पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे. रविवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
कहां-कहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
राज्य सरकार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कच्छ के सफेद रेगिस्तान, मोढेरा सूर्य मंदिर, साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे धार्मिक, पर्यटक, ऐतिहासिक और शैक्षिक महत्व के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर मनाया जाएगा. गुजरात राज्य योग बोर्ड ने मंगलवार के समारोह की तैयारी के लिए रविवार को अहमदाबाद में एक मुफ्त योग शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम पटेल और योग गुरु रामदेव उपस्थित थे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने रामदेव के साथ योग किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)