Gujarat Election 2022: BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा बोले- बीजेपी से मुकाबला करने के लिए 50 से 60 साल तक मेहनत करनी होगी
Gujarat Election 2022: गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि जो कोई भी बीजेपी से मुकाबला करना चाहता है, उसे 50 से 60 साल तक मेहनत करनी होगी
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने अपना गुजरात दौरा शरू कर दिया है. गुजरात के अहमदाबाद में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सही विचारधारा के साथ सही दिशा में चलती है, देश को आगे ले जाती है.
'पार्टी सही विचारधारा के साथ सही दिशा में चलती है'
उन्होंने आगे कहा कि ''जो कोई भी बीजेपी से मुकाबला करना चाहता है, उसे 50 से 60 साल तक मेहनत करनी होगी. बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा वैश्विक मान्यता प्राप्त कर रही है. जे पी नड्डा ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सही विचारधारा के साथ सही दिशा में चलती है, देश को आगे ले जाती है''.
नड्डा के अहमदाबाद पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ''यह स्वागत मेरे लिए नहीं है, यह भाजपा की विचारधारा के लिए है.
'विचारधारा को देश-दुनिया में पहचान मिल रही'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की विचारधारा को न केवल भारत में बल्कि देश-दुनिया में भी पहचान मिल रही है. कार्यक्रम के बाद नड्डा ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ साबरमती आश्रम का दौरा किया जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और चरखा चलाया.
यह भी पढ़े:-
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन