Ahmedabad: अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हादसा, बिल्डिंग की बालकनी टूटी, एक की मौत
Rath Yatra 2023 Accident: अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में हादसा हुआ है. रथयात्रा देखने के लिए बालकनी में भीड़ जमा थी. उसी दौरान बालकनी टूटकर गिर गई.
Ahmedabad News: अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया. इस दौरान तीन मंज़िला बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल की बालकनी टूट गई. हादसे के दौरान बालकनी पर काफी लोग थे. इस हादसे के बाद दूसरी मंजिल के लोग चौंक जाते हैं. हादसे के बाद राहत और बचाव की टीम वहां पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद वहां से मलबा को भी हटाने का काम शुरू हुआ. इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई.
दरियापुर अहमदाबाद का काफी पुराना इलाका है. जिस बिल्डिंग की बालकनी गिरी है, उसके नीचे कॉमर्शियल स्पेस था तो ऊपर की तरफ रेसिडेंसीयल स्पेस था. ये बिल्डिंग भी काफी पुरानी है. बिल्डिंग को नोटिस भी दी गई थी. बालकनी में खड़े होकर लोग रथ यात्रा का इंतजार कर रहे थे.
दरियापुर में हुए हादसे में कुल 25 लोग घायल हुए. 18 लोगों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहीं सात लोगों को बीएपीएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बीएपीएस अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. मेहुल पांचाल नाम के घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
रथयात्रा यहां से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ता है. इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ होती है. इस इमारत में कोई रहता नहीं था लेकिन क्योंकि यहां से रथयात्रा गुजरने वाली थी, उसे देखने के लिए लोग बिल्डिंग पर चढ़ गए. पहले फ्लोर पर भी कुछ लोग खड़े थे, दूसरे फ्लोर पर भी कुछ लोग खड़े थे और तीसरे फ्लोर पर भी लोग रथयात्रा देखने के लिए चढ़ गए थे. नीचे भी लोगों की काफी भीड़ थी.
जब रथयात्रा शुरू होती है तो उसके महीने पहले एक सर्वे किया जाता है. जितनी भी पुरानी इमारतें होती हैं उनको नोटिस दी जाती है. खाली भी करवाया जाता है. ऐसे में इस बिल्डिंग को भी खाली कराया गया था. लेकिन भगवान के दर्शन करने के लिए लोग यहां पर चढ़ गए थे और ये हादसा हो गया.