Gujarat: गुजरात के जामगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, तीन लोगों की मौत, CM ने किया मुआवजे का एलान
Jamnagar Building Collapsed: गुजरात के जामनगर शहर में तीन मंजिला आवासीय इमारत शुक्रवार शाम को ढह गई. इमारत का निर्माण गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने करीब तीन दशक पहले किया था.
Gujarat Building Collapsed: गुजरात के जामनगर शहर में तीन मंजिला बिल्डिंग शुक्रवार को ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं. म्यूनसिपल कमिश्नर डीएन मोदी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने बार-बार लोगों को इस अपार्टमेंट में रहने के खिलाफ चेतावनी दी थी क्योंकि इसे असुरक्षित घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है.
सीएम ने किया मुआवजे का एलान
इस घटना पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने शोक जताते हुए मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "जामनगर में एक आवासीय इमारत के गिरने से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं इस हदसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50000 रुपये की मदद मिलेगी.''
तीन दशक पहले बनी थी बिल्डिंग
इससे पहले दमकल द्वारा चलाए गए बचाव अभियान में चार लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, वहीं स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि मलबे में आठ से दस लोग दबे हो सकते हैं. एक अधिकारी ने बताया,‘‘ साधना कॉलोनी में तीन मंजिला आवासीय इमारत शाम के वक्त ढह गई. अभियान जारी है और चार लोगों को बचा लिया गया. इमारत का निर्माण गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने करीब तीन दशक पहले किया था.’’
शाम छह बजे गिरी बिल्डिंग
घटना के बाद डी एन मोदी, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय विधायक दिव्येश अकबरी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान उनकी देख-रेख में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत खस्ताहाल थी और शाम छह बजे जब इमारत गिरी तब उसके अंदर लोग थे. उन्होंने बताया कि मलबे से तीन-चार लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं आठ से दस लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.