Monkeypox in Jamnagar: देश में इस वक्त पहले से ही एक महामारी कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी में मुश्किलें पैदा कर दी है. अभी लोग इस कोरोना वायरस से उबरे भी नहीं थे कि देश और दुनिया में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने लगे. जामनगर के जीजी अस्पताल में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है. जामनगर के पास नवा नगाना गांव के 29 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखे हैं. फिलहाल इस युवक का अस्पताल के आइसोलेटेड वार्ड में इलाज चल रहा है. युवक का सैंपल लेकर गांधीनगर लैब भेजा गया.
स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मनोज अग्रवाल का बयान आया सामने
मंकीपॉक्स वायरस को लेकर गुजरात का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में चला गया है. एक संदिग्ध मरीज को जामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मनोज अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, गुजरात में अब तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है. जामनगर से संदिग्ध मंकीपॉक्स के 29 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है. इसलिए रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी.
देश में भी बढ़ने लगे हैं मंकीपॉक्स के मामले
अब भारत में भी धीरे-धीरे मंकीपॉक्स के मामले बढ़ने लगे हैं. वहीं गुजरात में भी इसका खतरा मंडरा रहा है. गुजरात में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जामनगर से संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर गांधीनगर लैब भेजा गया है. फिलहाल जामनगर के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: