जेतपुर-सोमनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, दो गाड़ियों की टक्कर में 7 की गई जान
Jetpur Somnath Highway Accident: गुजरात के जूनागढ़ में कार दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो गई. जेतपुर-सोमनाथ राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई.
Junagarh Road Accident: गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार (9 दिसंबर) की सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां पर जेतपुर-सोमनाथ हाईवे दो कारों की भीषण टक्कर में सात लोगों ने अपनी जान गंवा दी. हादसा भंडूरी के पास हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादमालिया हाटी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसा सोमवार सुबह करीब 8.00 बजे हुआ. मरने वालों में पांच कॉलेज स्टूडेंट हैं. बताया जा रहा है कि हाईवे पर दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार से आ रही थीं और दोनों में टक्कर हो गई. एक्सीडेंट भंडुरी के पास कृष्णा होटल में करीब हुआ. एक कार में कॉलेज के पांच छात्र सवार थे और एग्जाम देने जा रहे थे. इन सभी पांच छात्रों की हादसे में जान चली गई है. वहीं, दूसरी कार में दो लोगों की मौत हो गई.
कार ने डिवाइडर फांद कर मारी टक्कर
लोकल पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान देखा गया कि एक कार नियंत्रण होकर डिवाइडर फांद गई और दूसरी लेन से आ रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी सात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
भरूच में भी हुआ था बड़ा हादसा
इससे 20 दिन पहले 19 नवंबर को गुजरात के भरूच क्षेत्र में भी बड़ा हादसा हुआ था. खड़े ट्रक में कार के टकराने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि चार लोग घायल थे. जानकारी मिली थी कि जंबूसर-आमोद रोड पर देर रात में एक ईको कार ने सड़क पर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी थी.
यह भी पढ़ें: Ahmedabad News: अहमदाबाद में पुलिस कस्टडी में तांत्रिक की मौत, 12 लोगों की हत्या का था आरोप