Modi Surname Reactions: मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता बहाल होगी. इस पर कांग्रेस के नेता अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस को समर्थन देने वाली पार्टियों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस नेता और गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा था वह साबित करके दिखाया.
जिग्नेश मेवाणी ने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, '' मेरा नाम राहुल "सावरकर" नहीं है, मेरा नाम "राहुल गांधी" है. सच बोलने के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगा. जो कहा था, कर दिखाया. Proud of you Rahul ! ''
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने सत्य की जीत करार दिया है जबकि राहुल गांधी ने कहा कि ''चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करना.'' वहीं, इंडिया अलायंस की घटक एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सत्य की आवाज को दबाया नहीं जा सकता, राहुल गांधी का संसद में स्वागत है.
राहुल गांधी ने कही थी यह बात
राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था, ''मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगू, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा, मर जाउंगा कभी माफी नहीं मांगूंगा, न कभी कांग्रेस वाला माफी मांगेगा. माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी है. नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी है.''
य़ह है मानहानि का मामला
राहुल गांधी ने अप्रैल 2019 में मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था जिसपर गुजरात के पूर्व मंत्री ने मानहानि का केस किया था. इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं, सजा पर रोक लगाने की याचिका गुजरात हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी जिसके बाद राहुल गांधी ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
य़े भी पढ़ें- Surat Gas Leak: सूरत की फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, जहरीली गैस से 4 मजदूरों की मौत, मृतकों की हुई पहचान