JP Nadda in Gujarat: गुजरात में जेपी नड्डा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कसा तंज, कांग्रेस पर वंशवाद का लगाया आरोप
JP Nadda Gujarat Visit: जेपी नड्डा ने 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाने के बाद द्वारका में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Gujarat Gaurav Yatra: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने गुजरात दौरे पर हैं. जेपी नड्डा ने गुजरात में 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. जेपी नड्डा इसके बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जेपी नड्डा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान बिरसा मुंडा को याद किया.
भगवान बिरसा मुंडा को किया याद
उन्होंने कहा, "गौरव यात्रा की तरह कल तीन स्थानों से और यात्राएं शरू होंगी. एक यात्रा हमारे आदिवासी भाइयों को समर्पित होगी. भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए, आदिवासियों के गौरव के लिए और आदिवासियों ने देश के गौरव के लिए जो काम किया है, उस गाथा को लेकर यात्रा निकलेगी."
भ्रष्टाचार को लेकर बोले जेपी नड्डा
उन्होंने आगे कहा, "ये गौरव यात्रा सिर्फ द्वारकाधीश की गौरव यात्रा नहीं है, ये गौरव यात्रा सिर्फ गुजरात की गौरव यात्रा नहीं है, ये गौरव यात्रा देश की गौरव यात्रा है. गुजरात संतों की धरती रही है. भक्तों की धरती रही है. समाज सेवियों की धरती रही है. गुजरात समाज सुधारकों की धरती रही है." जेपी नड्डा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी बड़ी बातें कही. उन्होंने कहा, "एक समय था जब पॉलिटिक्स का मतलब होता था कमीशन, पॉलिटिक्स का मतलब होता था भ्रष्टाचार, अनाचार, कुर्सी से चिपकना, लोगों को धोखा, खुद मेवा खाना. पीएम मोदी ने इस संस्कृति को बदल डाला और मिशन बनाकर देश की सेवा में जुट गए."
नड्डा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा, "एक समय था जब अखिलेश बोलते थे कि ये तो मोदी टीका है, ये तो बीजेपी का टीका है,
और चुपके-चुपके खुद लगवा लिया और दूसरों को बोला आप न लगाओ."
नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. नड्डा ने कहा, "कांग्रेस के लोगों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वो राजनीति में करेंगे तो करेंगे क्या? क्योंकि वह आए थे मेवा खाने, देश के नाम पर परिवार की सेवा करने और वंशवाद को बढ़ाने, लेकिन पीएम मोदी ने भारत की जनता को आगाह करा दिया कि अब मेवा खाने वाले नहीं रहेंगे, सेवा करने वाले रहेंगे." उन्होंने आगे कहा, "अब कमीशन खाने वाले नहीं रहेंगे, मिशन के साथ चलने वाले लोग रहेंगे. अब विनाश की ओर ले जाने वाले लोग नहीं रहेंगे, विकास की ओर ले जाने वाले लोग ही रहेंगे."
ये भी पढ़ें: