Junagadh Suicide News: जूनागढ़ में डिप्रेशन से जूझ रहे किसान ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से था परेशान
Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ में डिप्रेशन से जूझ रहे एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों ने उसके शव को कुएं से निकाला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
What is Depression: पिछले कुछ वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रहे एक किसान की कथित तौर पर मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, गुजरात के जूनागढ़ जिले में किसान ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों ने कहा कि, किसान शिवराज धंधल आर्थिक तंगी और सामाजिक मुद्दों के कारण डिप्रेशन से पीड़ित थे. मेंडर्दा पुलिस सब इंस्पेक्टर के एम मोरी ने कहा कि धंधल सोमवार सुबह से लापता था. मोरी ने कहा, परिवार के सदस्यों ने पूरे दिन उसकी तलाश की और शाम 4 बजे के आसपास, उन्हें उसकी चप्पलें मिलीं. ग्रामीणों ने उसकी तलाश की और उसका शव कुएं से निकाला गया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
धंधल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसआई मोरी ने कहा कि उनकी मौत का प्राथमिक कारण डूबना था. मृतक के भाई प्रद्युम्न ने पुलिस को बताया कि शिवराज पिछले कुछ वर्षों से कठिन दौर से गुजर रहा था, दंपत्ति को कोई संतान नहीं थी और पिछले दो-तीन वर्षों से फसल खराब होने और नुकसान के कारण आर्थिक तंगी झेल रहा था. उन्होंने पुलिस को बताया कि इन सभी समस्याओं ने उन्हें मौत जैसा कदम उठाने के लिए प्रेरित किया होगा.
क्या होता है डिप्रेशन?
डिप्रेशन एक चिकित्सीय स्थिति है जो आपके मूड और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करती है. अवसादग्रस्त लक्षणों में उदास, चिंतित या निराश महसूस करना शामिल है. यह स्थिति सोचने, याददाश्त, खाने और सोने में भी कठिनाई पैदा कर सकती है. इंसानों में नींद की समस्या, गतिविधियों में रुचि की कमी, या भूख में बदलाव जैसे अन्य लक्षण भी देखे जाते हैं. उपचार के बिना, डिप्रेशन बिगड़ सकता है और लंबे समय तक बना रह सकता है. गंभीर मामलों में, यह खुदकुशी या मौत का कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें: