Girnar Mountain in Junagadh: गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिरनार पर्वत के करीब ‘गिरनार परिक्रमा’ के दौरान 11 वर्ष की एक बच्ची की तेंदुए के हमले में मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची धार्मिक तीर्थयात्रा 'गिरनार परिक्रमा' कर रही थी जब तेंदुए ने एक वन्यजीव अभयारण्य में उसपर हमला कर दिया. जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक के. रमेश ने बताया कि यह पहला मामला है जब वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान किसी जंगली जानवर ने किसी इंसान को मार डाला है. इस तीर्थयात्रा को 'लिली परिक्रमा' भी कहा जाता है.
पकड़ में आया तेंदुआ
जूनागढ़ के उप वन संरक्षक अक्षय जोशी ने बताया कि जूनागढ़ शहर के बाहरी इलाके में स्थित गिरनार वन्यजीव अभयारण्य के अंदर बोरदेवी के पास सुबह लगभग 6 बजे हुई इस घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरे लगाए और शाम को तेंदुए को पकड़ लिया. लड़की की पहचान पायल संखत के रूप में हुई है जो पड़ोसी अमरेली जिले के विक्टर गांव की रहने वाली थी और अपने परिवार के साथ परिक्रमा करने आई थी.
क्या बोले अधिकारी?
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, “वह परिक्रमा से कुछ फीट दूर चली गई और एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल के अंदर खींच लिया. उसके रिश्तेदारों ने यह देखा और शोर मचाया. हमारे कर्मचारी घटना स्थल से कुछ सौ मीटर दूर एक शिविर में तैनात थे और पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सुबह करीब 8 बजे लड़की को निर्धारित परिक्रमा मार्ग से 100 मीटर दूर बेसुध पड़ा पाया और उसके पैरों में गंभीर चोटें आई थीं. उसे जूनागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.'' बता दें, बच्ची की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.