Rajkot News: गुजरात में जूनागढ़ के एक 28 वर्षीय व्यापारी से चाकू की नोंक पर 55,000 रुपये लूटने के आरोप में गुरुवार शाम चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों की पहचान शरफराज बुखारी (29), अरबाज बलोच (18), इरफान सांघी (30) और एजाज रफाई (27) के रूप में हुई है. शख्स से टिंडर पर महिला बनकर बात की और फिर मिलने बुलाया.
क्या है पूरा मामला?
जूनागढ़ निवासी सोलंकी (बदला हुआ नाम) को एक आदमी ने टिंडर पर महिला बनकर मैसेज किया. दोनों के बीच कुछ दिनों तक मैसेज पर ही बात हुई. इसके बाद आरोपी ने सोलंकी को शहर के घंचीवाड़ा इलाके के पास उससे मिलने के लिए बुलाया. वहां पहुंचने पर सोलंकी को मिलने के लिए कसार-ए-ख्वाजा अपार्टमेंट में आने को कहा गया.
जूनागढ़ के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह जडेजा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा, ''सोलंकी जब फ्लैट में दाखिल हुआ तो एक व्यक्ति ने दरवाजा बंद कर दिया और अन्य तीन लोगों ने उसे लाठी और लोहे के पाइप से पीटना शुरू कर दिया. उसे चाकू दिखाकर पैसे देने के लिए कहा गया. इसके बाद आरोपी ने उनसे गूगल पे के जरिए उनके खाते में 31,000 रुपये ट्रांसफर करवाए और उन्हें अपना एटीएम कार्ड देने के लिए मजबूर किया. आरोपियों ने एक एटीएम से 24,000 रुपये भी अकाउंट से निकाल लिए.''
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
जब लुटेरों ने सोलंकी को वहां से जाने दिया तब सोलंकी ने अपने दोस्त को फोन किया और फिर उन दोनों ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली कि घांचीपत क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास पिछले आपराधिक रिकॉर्ड वाले चार संदिग्ध लोग जमा हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान आरोपी ने सोलंकी का अपहरण करने की बात स्वीकार की. उन्होंने ये भी माना कि सोलंकी को 55,000 रुपये देने के लिए मजबूर किया.
यह भी पढ़ें:-
Punjab Election: आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया- PM Modi और Rahul Gandhi पर Kejriwal का पलटवार