Junagadh News: गुजरात स्थित जूनागढ़-वंथली के संतलपुर गांव में सामूहिक आत्महत्या की घटना सामने आई है. जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर पी लिया है. इस संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक माता-पिता के साथ-साथ बेटा-बेटी ने भी जहरीली दवा खा ली है. जहरीली दवा खाने से मां, बाप और बेटे की मौत हो गई है. जबकि बेटी का इलाज चल रहा है.


हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. सामूहिक आत्महत्या के प्रयास को लेकर पूरे सूबे में हंगामा मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला अस्पताल पहुंचा और आगे की कार्रवाई की. परिवार को तत्काल इलाज के लिए जूनागढ़ स्थानांतरित कर दिया गया. जहां फिलहाल हैप्पी नाम की बेटी का इलाज चल रहा है. जब उसके माता-पिता और भाई की मृत्यु हो गई.


इस हादसे में विकास दुधात्रा, हिना दुधात्रा, मनन दुधात्रा की जहां मौत हो गई है वहीं  बच्ची हैप्पी दुधात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


Gujarat: गुजरात में बड़ा हादसा, बावला बगोदरा हाईवे पर मिनी ट्रक दूसरे ट्रक से टकराई, 10 की मौत


इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस परिवार के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करने का कदम उठाना पड़ा, हालांकि इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस जांच के बाद ही यह सामने आएगा कि इस परिवार ने मौत का रास्ता क्यों चुना.


खेत में खेल रहा एक साल का बच्चा अचानक जाल में फंस गया
उधर, राजकोट जिले के गोंडल तालुका के वेकरी गांव के पास एक परिवार ढह गया है. वेकरी गांव में एक प्रवासी बच्चे की जाल में फंसने से आकस्मिक मौत हो गयी है. घटना किसान भावेश सोजित्रा के खेत में घटी. बच्चे का नाम रुद्र था और उसके पिता का नाम बालूभाई भाभोर था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. गोंडल तालुका पुलिस घटना की जांच कर रही है. बच्चे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.