Junagadh Crime News: जूनागढ़ जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर करीब 12 लड़कियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. छात्राओं का आरोप है कि मलिया हटीना तालुका के अमरापुर गांव के स्कूल में गणित और हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षक गिरीश लदानी को जब भी उन्हें अपना होमवर्क दिखाने जाते थे तो वे उन्हें गले लगाते थे और चूमते थे. पूर्व में, लड़कियों ने मौखिक रूप से प्रधानाध्यापक से उसकी अग्रिम शिकायत भी की थी, जिसके बाद लदानी का तबादला कर दिया गया था. हालांकि, उन्हें उसी स्कूल में फिर से नियुक्त कर दिया गया.


लड़कियों ने माता-पिता से की शिकायत
गुरुवार को लड़कियों ने इस मामले को लेकर अपने माता-पिता से शिकायत की. शिकायत सुनने के बाद माता-पिता गांव के बुजुर्गों के साथ स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल के शिक्षक लदानी को फटकार लगाई और फिर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. मामला बढ़ने पर कुछ और लड़कियां सामने आईं और पुलिस को उसकी करतूत बताई.


क्या बोले पुलिस अधिकारी?
टीओआई से बात करते हुए, मांगरोल के पुलिस उपाधीक्षक, डीवी कोडियातर ने कहा, “सभी लड़कियां कक्षा 4 से 8 में पढ़ने वाली है. हमने लाडानी को आईपीसी की धारा 354, पॉक्सो अधिनियम और अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत बुक किया है, क्योंकि पीड़ितों में से अधिकांश दलित परिवारों से हैं. प्राथमिक विद्यालय में लगभग 400 छात्र हैं जो पढ़ाई करते हैं.


सूरत में नाबालिग लड़की बनी मां
गुजरात के सूरत शहर में पुलिस ने 15 साल की एक लड़की को अपने नवजात बेटे को एक इमारत से फेंककर मार डालने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक लड़की के 20 साल के एक युवक के साथ शारीरिक संबंध थे. बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जांच में खुलासा हुआ कि नवजात को एक इमारत से फेंका गया था और सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी पुष्टि हुई है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Assembly: गुजरात विधानसभा के सत्र में सोमवार को होगा अध्यक्ष का चयन, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी