Junagadh: जूनागढ़ में दर्दनाक घटना, भाखरावाड़ बांध में डूबने से भाई-बहन और एक शख्स की हुई मौत
Junagadh Accident News: जूनागढ़ स्थित भाखरावाड़ बांध में डूबने से भाई-बहन और एक शख्स की मौत हो गई है. डूब रहे चौथे व्यक्ति को बचा लिया गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Bhakrawad Dam: गुजरात (Gujarat) में जूनागढ़ (Junagadh) जिले के भाखरावाड़ बांध (Bhakrawad Dam) में शनिवार को एक व्यक्ति, उसकी बहन और एक दोस्त डूब गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तरायण (Uttarayana) मनाने के लिए मालिया हतीना (Malia Hatina) शहर के निकट जलाशय में गये समूह के चौथे व्यक्ति को बचा लिया गया और उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मालिया थाने (Malia Police Station) के अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना तब हुई जब उनमें से एक व्यक्ति फिसल गया और अन्य उसे बचाने के लिए कूद गए. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मृतकों की पहचान जितेंद्र मेघनाथी (21) (Jitendra Meghnathi), उसकी बहन हेतल मेघनाथी (17) (Hetal Meghanathi) और उनके दोस्त दिनेश गोस्वामी (22) (Dinesh Goswami) के रूप में हुई है.’’
जानें पूरा मामला
जूनागढ़ में मालिया हतीना के भाखरवाड़ बांध में चार लोग डूब गए. इस घटना में दो युवक और एक युवती की मौत हो गई है जबकि एक को बचा लिया गया है. उत्तरायण में छुट्टी के दौरान एक लड़की और 3 युवक भाखरवाड़ डैम घूमने गए थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही मामलातदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बचाये गए शख्स का इलाज चल रहा है.
मेहसाणा में चाइनीज डोर से 4 साल की बच्ची की मौत
गुजरात के मेहसाणा में चाइनीज डोर ने 4 साल की बच्ची की जान ले ली है. यह घटना विसनगर में कड़ा दरवाजा के पास प्रकाश में आई है. चाइनीज डोर से 4 साल की मासूम बेटी की मौत से परिवार सदमे में है. त्योहार की पूर्व संध्या पर किस्मत ठाकोर नाम की बच्ची की मौत से मातम का माहौल है.