Gujarat News: गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) चुनाव प्रचार में दावों के साथ बड़े-बड़े वादे भी कर रही है. इसी क्रम में पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को चुनावी सभा में यह वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी की सरकार गुजरात में बनती है तो नर्मदा का पानी कच्छ जिले के हर हिस्से तक पहुंचाया जाएगा. इतना ही उन्होंने यह वादा भी किया कि आप की सरकार बनने पर हर गांव में सरकारी स्कूल खोले जाएंगे. 


बिजली बिल पर किया वादा 


सीएम केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर कच्छ के गांधीधाम शहर पहुंचे, जहां उन्होंने आज एक जनसभा में यह वादा किया कि वह गुजरात के सभी जिलों में अस्पताल खोलेंगे. आम आदमी पार्टी की दिल्ली के अलावा पंजाब में भी सरकार है. उन्होंने अपनी सरकार को लेकर बड़े दावे करते हुए कहा, 'आप शासित दिल्ली और पंजाब में लोगों के बिजली के बिल शून्य आ रहे हैं. यह गुजरात में भी किया जा सकता है. लेकिन बीजेपी मुझे यह कहकर मेरा अपमान करती है कि मैं रेवड़ियां बांट रहा हूं. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 1 मार्च से आपका भी बिजली का बिल शून्य हो जाएगा.' उनके इस दौरे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे थे. मान ने कहा कि पंजाब में 74 लाख परिवारों के पास बिजली का मीटर है और इनमें से 50 लाख का बिल शून्य आता है.


Gujarat Election: 'गुजरात अब परिवर्तन के लिए तैयार', अहमदाबाद पहुंचे AAP सांसद राघव चड्ढा का बयान


पुल निर्माण के पैसे बचा गरीबों में बांटी दवाइंयां - भगवंत मान


 वहीं, उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ' दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी गरीब परिवारों से हैं और वे मेडिकल और इंजीनियरिंग में दाखिला ले पा रहे हैं. वे अच्छी नौकरी मिलने पर अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे, लेकिन मैंने ऐसा सुना है कि कच्छ में बीजेपी सरकार सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है. मैं वादा करता हूं कि गुजरात के हर गांव में स्कूल खोलूंगा और कच्छ क्षेत्र के हर कोने तक पानी पहुंचाउंगा.'  भगवंत मान ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने पुल के निर्माण से 150 करोड़ रुपये बचाकर जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में दवाइयां बांटी. तो क्या यह रेवड़ी है? अगर यह रेवड़ी है तो, मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि लोगों के खाते में 15 लाख जमाकर करने का पापड़ किसने बेचा था.'


ये भी पढे़ं -


Mehsana News: मेहसाणा में ओएनजीसी के कुएं से गैस का रिसाव, लोगों ने की आंखों और गले में जलन की शिकायत