Khambhat News: रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस के दौरान आणंद के खंभात शहर में सांप्रदायिक झड़प (Gujarat Communal Violence) के कुछ दिनों बाद, पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को 12 और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही इस मामले में अब तक 21 को गिरफ्तार किया जा चुका है. 10 अप्रैल को आणंद के खंभात के शकरपुर गांव में रामनवमी जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. घटना के दौरान खंभात कस्बे के छतरी बाजार निवासी 57 वर्षीय कन्हैया लाल राणा की मौत हो गई.


आठ खोखे और दुकानों को तोड़ दिया गया


दो दिन बाद पुलिस ने जुलूस पर पत्थर फेंकने के आरोप में शकरपुर गांव से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया. स्थानीय प्रशासन ने तब "अतिक्रमण विरोधी अभियान" में, कथित तौर पर आरोपियों से संबंधित शकरपुर गांव में आठ खोखे और दुकानों को तोड़ दिया. बुधवार को आणंद पुलिस ने जुलूस पर पथराव करने के आरोप में शकरपुर निवासी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही मंगलवार को छह अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.


Mauritius PM in Gujarat: मॉरीशस के PM प्रविंद जुगनाथ ने भारत को दुनिया की फार्मेसी बताया


क्या है पूरा मामला? 


आपको बता दें कि गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प (Gujarat Communal Violence) हो गई, जिसके बाद पुलिस को पथराव करने वाली और दुकानों तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला तो दो समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया.


Rajkot News: परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाले युवा जोड़े की भरे बाजार में बेरहमी से हत्या