Kheda Crime News: गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद कस्बे में एक जिम ट्रेनर पर एक लड़की को संबंध नहीं बनाए रखने पर उसे एसिड हमले की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. जिम ट्रेनर उमेश सोनी के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि सोनी के संपर्क में आने के बाद वह 2017 में नडियाद के जिम में गई थी. शिकायत में कहा गया है, दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया.


रिश्ता जारी रखने का बनाता रहा दबाव
बाद में लड़की को पता चला कि सोनी शादीशुदा थी और इसलिए उसने उससे सभी संबंध तोड़ लिए. लड़की ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से उमेश उसे फोन करता रहा और उस पर रिश्ता जारी रखने का दबाव बनाता रहा. जब उसने उससे दोबारा संपर्क करने से इनकार किया तो उसने फोन पर उसके साथ गाली-गलौज की. आखिरी बार जब उसने फोन किया तो सोनी ने उसे एसिड अटैक की धमकी दी. नडियाद पश्चिम पुलिस ने सोनी को उकसाने, अपमान करने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है.


Gujarat News: बीते दिन उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश में मृत हुई गुजरात की तीन युवतियां, परिजनों को सरकार देगी आर्थिक सहायता


उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश में गुजरात की तीन युवती मृत
कृति बारड और उसकी रिश्ते की बहन उर्वी बारड 14 अक्टूबर को गुजरात के भावनगर से उत्तराखंड के केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रा पर रवाना हुईं थीं लेकिन चार दिन बाद मंगलवार को उनके परिवार के सदस्य उनके शव लाये जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कृति (30), उर्वी (25) और पूर्वा रामानुज (26) भावनगर की रहने वाली थीं और उन सात व्यक्तियों में शामिल हैं जिनकी केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई. इस हादसे के बाद गुजरात सरकार ने पीड़ित के परिजनों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. 


ये भी पढ़ें:


Gujarat Politics: पीएम मोदी के गुजरात दौरे पर सीएम गहलोत ने कसा तंज, केजरीवाल को बताया प्रधानमंत्री का भाई