Kheda Crime News: खेड़ा में सनसनीखेज वारदात, बीच बाजार में अधेड़ ने पहले किशोरी का गला रेता, फिर सीने पर किया वार
Kheda Murder Case: गुजरात के खेड़ा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक अधेड़ आरोपी ने किशोरी का पहले गला रेता उसके बाद उसने उसके सीने पर वार किए. किशोरी की मौत हो गई है.
![Kheda Crime News: खेड़ा में सनसनीखेज वारदात, बीच बाजार में अधेड़ ने पहले किशोरी का गला रेता, फिर सीने पर किया वार Kheda man murdered teenager by slitting her throat police arrested accused Rakesh Kheda Crime News: खेड़ा में सनसनीखेज वारदात, बीच बाजार में अधेड़ ने पहले किशोरी का गला रेता, फिर सीने पर किया वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/1f613b4933099b4fd013064d6883fa901660807185567359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kheda Crime News: गुजरात (Gujarat) के खेड़ा (Kheda) जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के एक बाजार में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी. दिलीप पटेल की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, बुधवार की शाम उनकी 15 वर्षीय बेटी कृपा अपने दोस्त के साथ त्राज गांव में पास की एक दुकान से शीतल पेय लेने गई थी. जब आरोपी (राजेश) उस दुकान पर कृपा के पास पहुंचा तो बिना किसी उकसावे के उसने कृपा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
परिजनों ने की फांसी की सजा की मांग
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले लड़की का गला काटा और फिर उसके सीने पर वार किया. गंभीर हालत में कृपा को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. माता-पिता और परिवार के सदस्य आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
पीड़िता का किया जाएगा पोस्टमार्टम
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया, पुलिस उपाधीक्षक वी.आर. वाजपेयी और अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उप निरीक्षक एच.एम. रबारी ने कहा कि गुरुवार को डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा पीड़िता का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा. मटर पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि 42 वर्षीय आरोपी राजेश पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा लगाई गई है. पुलिस ने बताया कि हमले के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)