(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Shobha Yatra: खेड़ा में शिवमंदिर से निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव, पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल
Shobha Yatra in Kheda: शोभा यात्रा पर अचानक हुए पथराव की घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना में शामिल लोगों असमाजिक तत्वों की पहचा के लिए मौक पर मौजूद वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है.
Shobha Yatra Stone Pelting in Kheda: गुजरात के खेड़ा जिले के ठासरा कस्बे में शुक्रवार (5 सितंबर) दोपहर एक मंदिर से निकली शोभा यात्रा पर पथराव किया गया. इस पथराव में शोभा यात्रा की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग घायल हो गए. इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई और दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. ये जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
इस घटना के संबंध में खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने मीडियो को बताया कि हर साल की तरह इस बार भी एक शिव मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई थी, इस शोभा यात्रा में 700 से 800 लोग शामिल थे. उन्होंने कहा, 'जब यात्रा तीन बत्ती इलाके में पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर ईंट-पत्थर फेंके. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. उन्होंने बताया कि, 'किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले से अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है और उन्हें शहर में तैनात कर दिया गया है.'
'घटना के वीडियो की जांच जारी'
खेड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने कहा कि इस पथराव में एक सब-इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और कुछ अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि पुलिस पता लगा रही है कि पथराव सुनियोजित था या यह तात्कालिक घटना थी. पुलिस अधीक्षक गढ़िया ने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत दोनों समुदायों के नेताओं से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो की जांच की जा रही है ताकि पथराव में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
अचानक पथराव से यात्रा में हड़कंप
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, जिले में स्थित एक मंदिर से श्रावण मास की शोभायात्रा निकाली जा रही थी. लगभग दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा के अंतिम पड़ाव में कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. शोभा यात्रा की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों ने हालात में काबू कर लिया. आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरे शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टीम तैनात की है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक की पत्नी को बंधक बनाकर 11 लाख का सामान लूटकर फरार हुए लुटेरे, दो हिरासत में