Kisan Suryoday Yojana: गुजरात सरकार की इस योजना में किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी बिजली, जानिए आवेदन की प्रकिया
Gujarat Kisan Suryoday Yojana: गुजरात में किसानों को किसान सूर्योदय योजना के तहत सिंचाई के लिए सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक तीन फेज बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
Kisan Suryoday Yojana: गुजरात (Gujarat) में किसानों को पानी का लाभ पहुंचाने के लिए किसान सूर्योदय योजना (Kisan Suryoday Yojana) शुरू की गई है. योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने की थी. योजना के ज़रिये राज्य के किसानो को सिंचाई के लिए सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक तीन फेज बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इससे किसान अपने खेतो में दिन में भी सिचाई कर पाएंगे. बता दें कि गुजरात राज्य सरकार ने 2023 तक इस योजना के तहत बुनियादी ढांचे को स्थापित करने के लिए 3,500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे सभी जानकारी दी गई है.....
Gujarat Kisan Suryoday Yojana का उद्देश्य
कई बार गुजरात राज्य के किसान पानी की समस्या होने की वजह से अपने खेतों में सिचाई नहीं कर पाते. जिसकी वजह से उनकी फसल का काफी नुकसान होता है. किसानों की इन्ही परेशानियों को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री और राज्य के सीएम ने किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की है. अब इस योजना से किसान अपने खेतो में दिन में भी सिंचाई कर सकेंगे.
Gujarat Kisan Suryoday Yojana के लाभ
इस योजना का लाभ गुजरात के सभी किसानो को मिलेगा.
योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए दिन में सुबह 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक बिजली की सुविधा दी जाएगी. बिजली के जरिए वो आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर पाएंगे.
इस योजना के जरिये किसानों की पानी की समस्या भी दूर होगी.
कैसे करें किसान सूर्योदय योजना के लिए आवेदन?
बता दें कि इस योजना के तहत अभी ऑनलाइन आवेदन को लेकर कोई अधिकारी सूचना जारी नहीं की गई है. इसलिए जैसे ही गुजरात सरकार द्वारा Gujarat Kisan Suryoday Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी. हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए उसकी जानकारी दे देंगे.
Gujarat News: गुजरात सरकार ने तुषार गांधी की याचिका पर हाई कोर्ट से कहा, "महात्मा गांधी सभी के हैं"