Gujarat Covid News: गुजरात में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 8,329 नए केस सामने आये हैं जिससे एक्टिव केस बढ़कर अब 75,464 हो गए हैं वहीं मौतें लगातार बढती ही जा रही हैं. पिछले 24 घंटों में मौतें 38 दर्ज की गयी हैं.


जनवरी से अब तक आज पहली बार 38 मौतें दर्ज की गयी


गुजरात में कोरोना केस में तो कमी आ रही है लेकिन मौतों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. जनवरी से लेकर अब तक आज पहली बार 38 मौतें दर्ज की गयीं वहीँ भारत में पिछले 24 घंटे में 1,67,059 नए केस आये हैं जिनमे पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों की संख्या 1,218 है.


पिछले कुछ दिन मौतों का यह रहा आंकड़ा


गुजरात में मंगलवार को 35 मौतें दर्ज की गयी थी और इससे पहले 30 जनवरी को 30 मौतें तो 29 जनवरी को 33 मौतें दर्ज की गयी. सोमवार को हुई 35 आधिकारिक कोविड मौतों में से 6 अहमदाबाद शहर में, 5 ग्रामीण सूरत में, 3 वडोदरा शहर और ग्रामीण भावनगर में, 2-2 राजकोट शहर, सूरत शहर, भावनगर शहर और पंचमहल में हुईं. गांधीनगर शहर, ग्रामीण वडोदरा, ग्रामीण राजकोट, मेहसाणा, जामनगर शहर, वलसाड, अमरेली, पोरबंदर, बोटाद और द्वारका से एक-एक मौत की सूचना है.


मंगलवार यह रही स्थिति


अहमदाबाद शहर में 2,350 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में 1,000 कम हैं. इसके बाद वडोदरा शहर में 809 नए मामले सामने आए, जो आखिरकार 1,000 अंक से नीचे चला गया. राजकोट शहर में 602, गांधीनगर शहर में 288, सूरत शहर में 277, ग्रामीण वडोदरा में 236 और कच्छ में 211 मामले सामने आए. अन्य जिलों में 200 से कम मामले सामने आए.


यह भी पढ़ें:-


ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री