Gujarat News: गुजरात सरकार के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्री जीतू वाघाणी ने मंगलवार को घोषणा कर कहा कि गुजरात साइंस सिटी में स्थित एक्वाटिक, रोबोटिक गैलरी सहित प्रमुख आकर्षण अब 499 रुपए में देखे जा सकेंगे. इससे पहले ये सब देखने के लिए अलग-अलग टिकटों पर करीब 900 रुपए खर्च करने पड़ते थे.


900 रूपए से 499 रुपए किया गया टिकट


जीतू वाघाणी ने बताया कि मंगलवार से शुक्रवार तक दिन में  499 रुपए की कॉम्बो पैकेज टिकट लेकर परिसर में मुख्य प्रवेश करने के साथ एक्वाटिक गैलरी, रोबोटिक गैलरी, 4 डी थियेटर, वीआर राइड, थ्रिल राइड, मिशन टू मार्श राइड, अर्थक्वेक एक्सपीरियंस राइड एवं कॉल माइन जैसे सभी प्रमुख आकर्षण देख सकते हैं. उसका आनंद ले सकते हैं. हालांकि आपको यह बता दें कि वीकेंड के दौरान 699 रुपए की टिकट लेनी होगी.


बाल वैज्ञानिकों को गुजरात साइंस सिटी आने का दिया गया न्योता


राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वर्चुअली शिरकत करने वाले देशभर के सभी बाल वैज्ञानिकों को जीतू वाघाणी ने गुजरात सरकार की ओर से गुजरात साइंस सिटी आने का न्योता दिया है. उन्होने घोषणा की कि बाल वैज्ञानिकों के आने-जाने, रहने व अन्य सभी खर्च को राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा. इन बाल वैज्ञानिकों को गुजरात सरकार स्टेच्यू ऑफ यूनिटी  दिखाने भी ले जाएगी. ताकि वे नर्मदा नदी के मध्य बनाई गई विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा की इंजीनियरिंग की खासियत को समझ सकें.


कोरोना महामारी के बीच मंगलवार से शहर के गुजरात साइंस सिटी परिसर में 29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वर्चुअली शुभारंभ कराया. चार दिनों तक चलने वाली इस बाल विज्ञान कांग्रेस में देश-विदेश के 658 बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.


ये भी पढ़ें:


Delhi Riots: दिल्ली दंगों में आरोपी मीरान हैदर की आवाज का लिया जाएगा सैंपल, कोर्ट ने कहा- इससे वह गवाह नहीं बन जाता


UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप