Gujarat Weather Update: आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात में आज यानी गुरूवार को मौसम साफ़ रहने का अनुमान है और दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिन में मौसम मुख्यत; साफ़ रहेगा और रात में 13 डिग्री तापमान रहने की सम्भावना है.


दिन में धूप के साथ मिलेंगे हवा के झोंके 


मौसम विभाग के मुताबिक दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री के साथ-साथ मौसम तो मुख्यत: साफ़ ही रहेगा लेकिन गुजरात के कुछ क्षेत्रों में चमचमाती धूप के साथ-साथ हवाएं चलने का भी अनुमान है. वहीं रात की बात करें तो तापमान 13 डिग्री बने रहने की सम्भावना है.


पिछले दिनों यह रही स्थिति


बुधवार के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा और बीच-बीच में कुछ क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी महसूस की गयी वहीं मंगलवार सुबह राज्य में लोग घने कोहरे की चपेट में आ गए क्योंकि सुबह 9 बजे तक धुंध की परत हवा में लटकी रही. इसके बाद धुंध में सुधार हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद और गुजरात के कुछ अन्य हिस्सों में सुबह के तापमान में गिरावट और ओस की उपस्थिति के कारण यह घटना हुई. मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री की बढ़त के साथ 14.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पारा सामान्य से 14 डिग्री अधिक रहा. दिन का तापमान भी बढ़कर 30.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 14 डिग्री अधिक रहा.


यह भी पढ़ें:-


ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री