Gujarat Weather Update: गुजरात में मौसम का हाल शुक्रवार को थोडा सुहाना रहेगा और साथ ही ठंड की कंपकपी भी महसूस होगी. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने की सम्भावना है. पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात में अधिकतम तापमान 26  डिग्री रहेगा.


कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने की सम्भावना


मौसम विभाग के मुताबिक दिन में अधिकतम तापमान 26  डिग्री के साथ-साथ मौसम करवटें बदल सकता है. गुजरात में कही मौसम साफ़ रहने का अनुमान है तो कहीं बादल छाए रहने का अनुमान है. रात में तापमान 16 डिग्री रहेगा. राज्य के बड़े शहरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, पोरबंदर और राजकोट में बादल छाए रहने की सम्भावना है. अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो राज्य में 14 डिग्री बने रहने का अनुमान है.


पिछले दिनों यह है मौसम का हाल


आपको बता दें कि गुरूवार को मौसम साफ़ रहा और बीच- बीच में तेज़ झरोखों के साथ ठंडी हवाएं भी महसूस की गयी और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा. बुधवार के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा और बीच-बीच में कुछ क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी महसूस की गयी. मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री की बढ़त के साथ 14.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पारा सामान्य से 14 डिग्री अधिक रहा. दिन का तापमान भी बढ़कर 30.4 डिग्री सेल्सियस, सामान्य से 14 डिग्री अधिक रहा.


यह भी पढ़ें:-


ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री