Lumpy Skin Disease Causes: भारत में कोरोना वायरस और मंकी पॉक्स के बाद एक और रोग मवेशियों में तेजी से फैल रहा है. इस रोग का नाम लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) बताया जा रहा है. जिसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कई राज्यों में इस रोग से मवेशियों की मौत की भी खबर समाने आ रही है. चलिए बताते हैं आपको इस रोग से जुड़ी सभी जानकारी......
लंपी स्किन डिजीज के कारण
जानकारी के अनुसार ये रोग एक वायरस के चलते मवेशियों में फैल रहा है. जिसे 'गांठदार त्वचा रोग वायरस' (LSDV) कहा जाता है. इसकी तीन प्रजातियां हैं. जिसमें पहली प्रजाति 'कैप्रिपॉक्स वायरस' (Capripoxvirus) है. इसके अन्य गोटपॉक्स वायरस (Goatpox Virus) और शीपपॉक्स वायरस (Sheeppox Virus) हैं.
लंपी स्किन डिजीज के लक्षण
बताया जा रहा है कि इस रोग के कई लक्षण है. जिसमें बुखार, वजन कम होना, लार निकलना, आंख और नाक का बहना, दूध का कम होना, शरीर पर अलग-अलग तरह के नोड्यूल दिखाई देना शामिल है. इसके साथ ही इस रोग में शरीर में गांठें भी बन जाती हैं. साथ ही ये भी देखने को मिला है कि, इससे मादा मवेशियों को बांझपन, गर्भपात, निमोनिया और लंगड़ापन झेलना पड़ जाता है.
जानिए इस रोग के उपाय
बता दें कि ये एक तरह का वायरस है जिसका कोई ठोस उपाय नहीं है. ऐसे में पशुओं को इससे प्रभावित क्षेत्रों में जाने से रोकना होगा. वहीं रोग से बचने के लिए एंटीबायोटिक्स, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीहिस्टामिनिक दवाएं दी जाती हैं. बता दें कि गुजरात में लंपी त्वचा रोग की वजह से अभी तक करीब 999 मवेशियों की मौत हो गई है. जिनमें से अधिकतर गाय और भैंस हैं. राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल ने ये जानकारी दी.
जानिए कैसे फैलती है बीमारी
बताया जा रहा है कि लंपी त्वचा रोग एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूं एवं ततैयों की वजह से फैल रही है. इसके साथ ही ये मवेशियों के सीधे संपर्क में आने और दूषित भोजन एवं पानी के जरिए भी फैलती है.
Noida News: नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की मौत मामले में बिल्डर पर केस दर्ज, दो दिन पहले हुआ था हादसा