BSF Nabs Pakistani Infiltrator In Kutch: गुजरात में कच्छ बॉर्डर के पास रविवार (26 जनवरी) को एक और घुसपैठिया पकड़ा गया है. बीएसएफ के जवानों ने कच्छ सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी. इसके बाद आसपास के इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने एक घुसपैठिए को धर दबोचा. घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में की गई है.


गिरफ्तार घुसपैठिया पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बादिन जिले का निवासी है और इसका नाम खावर बताया जा रहा है. बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक से आगे की पूछताछ जारी है. 


गणतंत्र दिवस के मद्देनजर और सख्त की गई थी सुरक्षा


गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष अभियान चलाया. किसी घटना की आशंका को देखते हुए यहां सुरक्षा-व्यवस्था को और भी सख्त किया गया था. 26 जनवरी की सुबह अंधेरे में बीएसएफ को यहां अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कुछ हलचल होने की आहट मिली. इसके बाद जब बीएसएफ के जवानों ने छानबीन की तो पाकिस्तानी नागरिक मिला, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया.


न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक शुरुआती जानकारी मिली है कि पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. 


BSF ने 13 जनवरी को भी पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था


बीएसएफ के जवानों ने इससे पहले इसी साल की शुरुआत में 13 जनवरी को कच्छ से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था. कच्छ में इंटरनेशनल बॉर्डर पर हरामी नाला के उत्तर में स्थित एक क्षेत्र के रास्ते भारत में एंट्री करने की कोशिश करते समय ये पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया था. इसके बाद से बीएसएफ ने इस इलाके में निगरानी और बढ़ा दी थी.


गौरतलब कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर संवेदनशील इलाका है, जहां से अक्सर घुसपैठ का प्रयास किया जाता है. घुसपैठ को पूरी तरह से रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ​​भी लगातार अलर्ट मोड पर रहती हैं. सुरक्षा बल के जवान रात-दिन निगरानी करते हैं.


ये भी पढ़ें:


अहमदाबाद में Coldplay का कॉन्सर्ट, 3800 पुलिसकर्मी तैनात, 400 CCTV के साथ NSG करेगी निगरानी