India-Pakistan Maritime Boundary: बीएसएफ (BSF) के एक गश्ती दल ने गुजरात (Gujarat) में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा (India-Pakistan Maritime Boundary) पर गुरुवार को कच्छ के ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों (Pakistani Fishermen) को पकड़ा और उनकी 10 नौकाएं जब्त कर ली. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मछली पकड़ने वाली नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
बीएसएफ (BSF) के एक प्रवक्ता ने दी जानकारी
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ (BSF) के एक विशेष दल ने सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच मछुआरों को कच्छ जिले के ‘हरामी नाला’ से होते हुए ‘‘भारतीय क्षेत्र में घुसते’’ देखा. उन्होंने बताया कि चार पाकिस्तानी मछुआरों (Pakistani Fishermen) को पकड़ा गया और उनकी 10 नौकाएं जब्त की गयीं. पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.
Gujarat News: आईसीजी ने डूबते जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचाया, एक पाकिस्तानी भी शख्स शामिल
आईसीजी द्वारा बचाए गए कर्मियों में पाकिस्तानी शख्स शामिल
एक अलग मामले में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने बुधवार को पोरबंदर अपतटीय क्षेत्र में डूबते एक व्यापारिक जहाज से चालक दल के 22 सदस्यों को बचा लिया है. आईसीजी के एक अधिकारी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में एक डोर्नियर विमान, दो स्वदेश निर्मित दोहरे इंजन वाले उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर और दो पोत शामिल थे. आपको बता दें कि बचाये गए कर्मियों में एक पाकिस्तानी शख्स भी शामिल था.
ये भी पढ़ें-