Kutch Accident: गुजरात के कच्छ जिले में एक कार के खड़े ट्रक से टकराने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिले के नखतराना कस्बे के पास करीब 12 बजे हुई. अधिकारी ने बताया, ''कार में सवार लोग नखतराना से मांडवी की ओर जा रहे थे, तभी दावड़ा गांव के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.'' उन्होंने बताया कि कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराने के बाद उसके अंदर घुस गई.


कार में कुल छह लोग थे सवार
दु्र्घटना में कार में सवार कुल छह लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साल की बच्ची और परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गया. अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान कस्तूरबेन गोस्वामी (53), संगीताबेन गोस्वामी (25), परेश गोस्वामी (50) और मानभर (3) के रूप में हुई है.


NCRB Data Report: एनसीआरबी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, गुजरात में पुलिस हिरासत में हुई सबसे अधिक मौतें, जानें-आंकड़ें


पंचमहल और भावनगर में हादसे
ये खबर रविवार की है. गुजरात के पंचमहल और भावनगर में बीते दो दिनों में अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो चुकी है. पहली घटना पंचमहल जिले की है. यहां सड़क दुर्घटना में पांच साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी. दूसरी घटना भावनगर जिले की है. भावनगर में समुद्र में डूब जाने के कारण कुल चार लोगों की मौत हो गई थी. मौके पर मौजूद एक एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया था कि, भरूच का एक परिवार देवी काली की पूजा करने के लिए पावागढ़ जा रहा था, जब रविवार की सुबह इको कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उलट गई.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: बनास नदी में पिछले छह दिनों में डूबने से सात की मौत, भादरवी पूनम मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट