Kutch Crime News: गुजरात (Kutch) के कच्छ जिले में अवैध रेत खनन के आरोपी एक व्यक्ति ने अपनी एसयूवी कार से एक आरटीआई कार्यकर्ता (RTI Worker) के स्कूटर को टक्कर मार दी. इस हमले में आरटीआई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए जबकि उनके 24 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना तीन अक्टूबर की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लखपत तहसील (Lakhpat Tehsil) के मेघपार गांव के रहने वाले सूचना का अधिकार (RTI) कार्यकर्ता रमेश बलिया (Ramesh Ballia) ने नवल सिंह जडेजा (Naval Singh Jadeja) के खिलाफ अवैध रेत खनन की शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोपी ने एसयूवी कार से पीछे से मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक, तीन अक्टूबर को शाम करीब साढ़े छह बजे जब बलिया और उनका बेटा नरेंद्र दयापार गांव से घर लौट रहे थे तो जडेजा ने एसयूवी कार से उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और उन्हें कुचलकर फरार हो गया. नारा थाने के निरीक्षक एस. ए. माहेश्वरी ने बताया कि नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रमेश बलिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रमेश बलिया स्थानीय दलित नेता भी हैं.
कई धाराओं में केस दर्ज
माहेश्वरी ने बताया कि जडेजा के खिलाफ हत्या और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा ने घटना के एक दिन बाद जडेजा को गिरफ्तार कर लिया. निरीक्षक ने कहा कि जडेजा अवैध रेत खनन के खिलाफ शिकायत करने के चलते बलिया से रंजिश रखता है.
ये भी पढ़ें: