Kutch Local Crime Branch: गांधीधाम (Gandhidham) स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने रविवार को रापर के पास नीलपार गांव (Nilpar Village) में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके खेत से कुल 12 लाख रुपये की चरस (charas), गांजा (Ganja) और भांग की फली (Cannabis Pods) जब्त की गई है. अर्जन मकवाना (Arjan Makwana) के खेत से कुल मिलाकर करीब 10 लाख रुपये की 6.5 किलो चरस, 2.35 लाख रुपये कीमत का 23.5 किलो गांजा और फली जब्त की गई है.


मकवाना ने पुलिस को दी ये जानकारी


मकवाना (Makwana) ने पुलिस को बताया कि उसे बांसवाड़ा (Banswara) से राधा (Radha), कुणाल उर्फ सुजानसिंह (Kunal alias Sujansingh), दानी काका (Dani Kaka) और राजू लाला (Raju Lala) से प्रतिबंधित सामग्री मिली है. पुलिस ने कहा कि वह इन्हें थोक के साथ-साथ व्यक्तियों को भी बेचता था.


Bhavnagar News: कॉलेज के प्रिंसिपल ने BJP ज्वाइन करने के लिए छात्राओं को जारी किया नोटिस, कांग्रेस ने जताया कड़ा विरोध


पुलिस ने अन्य मामले में दो को पकड़ा


एक अलग जब्ती में, राजकोट तालुका (Rajkot Taluka) पुलिस ने 38,000 रुपये मूल्य का 3.8 किलोग्राम गांजा (Ganja) जब्त किया और रिंग रोड (Ring Road) पर जामनगर (Jamnagar) की ओर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जामनगर (Jamnagar) से सटे डेयर गांव (Dared village) के दोनों बाबू सोलंकी (Babu Solanki) और जयसुख सादिया (Jaysukh Sadiya) को पाटीदार चौक के पास पकड़ लिया. दोनों ने कहा कि उन्हें सूरत के नानो पाटिल (Nano Patil) से ये ड्रग मिली है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Politics: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, जोरों से चलाया जा रहा सदस्यता अभियान