Kutch Narmada Canal: कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि एक महिला को डूबने से बचाने के प्रयास में एक ही परिवार के पांच लोग कच्छ की नर्मदा नहर (Narmada Canal) में डूब गये. पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर लिया है, एसपी ने कहा. पानी लाते समय महिला नहर में फिसल गई थी. कच्छ पश्चिम के एसपी सौरभ ने कहा, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, "मुंद्रा (Mundra) के गुंडाला गांव में नर्मदा नहर में परिवार के पांच सदस्य डूब गए. पुलिस ने सभी शव बरामद कर लिए हैं. यह घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य पानी लाते समय नहर में फिसल गई एक महिला को बचाने के लिए नहर में कूद गए."


डूबने से पांच की मौत
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, गुजरात (Gujarat) के कच्छ जिले (Kutch) में नर्मदा नहर में सोमवार को दो विवाहित जोड़े और एक किशोरी सहित पांच लोग डूब गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना परागपुर थाना क्षेत्र के गुंदला गांव के पास शाम सात बजे घटी है. प्रागपार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, "दो महिलाओं, 15 वर्षीय लड़की और दो पुरुषों के शव निकाले गए हैं.


2021 में बरामद हुए थे इतने शव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बता दें, मुख्य नहर की लंबाई 532 किलोमीटर है जिसमें से 458 किलोमीटर गुजरात में और 74 किलोमीटर राजस्थान (Rajasthan) में है. कई रिपोर्टों ने नर्मदा (Narmada) नहर के फिसलन भरे ढलानों के कारण खतरे को उजागर किया गया है. अहमदाबाद (Ahmedabad) मिरर की एक जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में एसजी हाईवे पर वैष्णोदेवी और कोबा के बीच नर्मदा नहर खंड से लगभग 55-60 शव बरामद किए गए थे.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात के इस सीट से 32 सालों से नहीं हारा ये उम्मीदवार, जानिए इस बार किस से है मुकाबला