Kutch News: गुजरात के कच्छ जिले के अंजार कस्बे में एक कबाड़खाने में हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. अंजार थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब सात बजे उन्हें विस्फोट की सूचना मिली. अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम को पता चला कि विस्फोट तब हुआ जब पीड़ित बबलू शेरमोहम्मद वली और मोहम्मद सुल्तान रावमा रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को निकाल रहे थे.


अस्पताल में घायलों ने तोड़ा दम
जहां गांधीधाम के एक निजी अस्पताल में बबलू की मौत हो गई, वहीं सुल्तान की मौत भुज अस्पताल में हुई. अधिकारी ने आगे बताया कि दुर्घटना के समय स्क्रैप यार्ड में कुल छह मजदूर काम कर रहे थे. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.


Gujarat News: गुजरात कांग्रेस ने अपने नेताओं को चेताया, 'अपने काम में करें सुधार या पद छोड़ने के लिए रहें तैयार'


अहमदाबाद में पिल्लों को पीटने का मामला
वासना पुलिस ने शनिवार को दो पिल्लों को कथित तौर पर लोहे के पाइप से पीटने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पिटाई के प्रभाव से पिल्लों को लकवा मार गया है. पालड़ी की योग सलाहकार दीपा जोशी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह पशु कल्याण के लिए काम करती हैं और घायल जानवरों को बचाती हैं और उनका इलाज करती हैं. शुक्रवार की रात, उसे एक शख्स का फोन आया जिसने जोशी को बताया कि लाडी कुमावत नाम की एक महिला ने कुछ आवारा कुत्तों को लोहे के पाइप से मारा था. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. शख्स ने दीपा जोशी को बताया कि जब उसने कुमावत को रोकने की कोशिश की, तो उसने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.


ये भी पढ़ें:


Vadodara News: वडोदरा में मगरमच्छ का आतंक, एक युवक को उतारा मौत के घाट, घंटों बाद मिला शव