Gujarat Election: गुजरात में बंपर जीत के बाद कल BJP विधायक दल की बैठक, 12 दिसंबर को नई सरकार का गठन
Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 12 दिसंबर को फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Gujarat Results 2022: गुजरात में बंपर जीत के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को शुक्रवार को इस्तीफा सौंप दिया. कल शनिवार 10 दिसंबर विधायक दल की बैठक होगी. 12 दिसंबर को नई सरकार का गठन होगा. शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.
दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल
बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. पटेल का राज्यपाल को इस्तीफा सौंपना महज एक औपचारिकता है, क्योंकि वह दोबारा गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. राज्य चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री के तौर पर उनका नाम घोषित किया जा चुका था. गुरुवार को राज्य बीजेपी ने फिर से अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम पर मौहर लगा दी. वह 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शनिवार को होगी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक
देसाई ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि नई सरकार के गठन तक पटेल कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे. पाटिल ने एक पत्र के माध्यम से राज्यपाल को सूचित किया कि विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए बीजेपी ने शनिवार को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. बता दें कि विधायक दल का नेता ही मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेता है.
वहीं, पंकज देसाई ने कहा कि विधायकों की बैठक शनिवार सुबह 10 बजे गांधीनगर स्थित स्थित पार्टी मुख्यालय कमलम में होगी और बैठक के बाद दोपहर तक चुने गए विधायक दल के नेता के बारे में राज्यपाल को सूचित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्यपाल के सुझाव के अनुसार नए मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि पाटिल ने घोषणा की थी कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में होगा.
यह भी पढ़ें: Gujatar: 'अच्छे लोगों के लिए BJP के दरवाजे खुल हैं', पूर्व CM विजय रुपाणी के बयान के क्या हैं संकेत?