Gujarat News: नेशनल हाईवे पर भारी वाहन के नीचे आकर कुचला तेंदुआ, मौके पर ही मौत
Morbi News: मोरबी प्रादेशिक वन प्रभाग के उप वन संरक्षक चिराग अमीन ने बताया की तेंदुए की मौत की असल वजह जानने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है.
Leopard Accident: गुजरात के मोराबी जिले के वांकानेर तालुका के गरिदा गांव के पास एनएच-27 पर गुरुवार देर रात एक अज्ञात भारी वाहन ने कथित तौर पर एक तेंदुए को कुचल दिया, यह घटना निर्माणाधीन हीरासर हवाईअड्डे के पास की है. घटना से कुछ ही घंटों पहले वन विभाग ने दिन में वांकानेर के बाहरी इलाके गढ़िया विडी में एक अन्य तेंदुए को बचाया था.
तीन से पांच साल के बीच थी तेंदुए की उम्र
मोरबी प्रादेशिक वन प्रभाग के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) चिराग अमीन ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि तेंदुआ किसी भारी वाहन के नीचे आ गया जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई. स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को हादसे की जानकारी दी. जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचते तब तक तेंदुए ने दम तोड़ दिया था. अधिकारी ने बताया कि यह घटना नेशनल हाइवे 27 पर गुरुवार रात करीब 9 बजे घटी. उन्होंने कहा कि मृतक तेंदुए की उम्र तीन से पांच साल थी.
बता दें कि गरिदा उन गांवों में से एक है जिसे राजकोट शहर से लगफग 20 किमी पूर्व में बन रहे हीरासर हवाई अड्डे के निर्माण के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है. इस हवाई अड्डे से घरेलू और अंतराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें उड़ेंगी. कुछ ही महीनों में इस हवाई अड्डे के आंशिक रूप से चालू होने की उम्मीद है. जिस इलाके में तेंदुए का एक्सीडेंट हुआ वह मोरबी डिवीजन के वांकानेर रेंज में आता है.
तेंदुए का कराया जा रहा पोस्टमॉर्टम
चिराग अमीन ने बताया कि इस इलाके में नेशनल हाइवे पर तेदुओं का मारा जाना बहुत ही दुर्लभ है. हाल ही में यह इस तरह की पहली घटना है. उन्होंने कहा कि बाघिन की मौत का असल कारण जानने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. हम इस घटना में शामिल वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Tribal Watch Story: उल्टी चाल चलती है गुजरात में बनी ये 'ट्राइबल वॉच', कीमत जान करेगा खरीदने का मन