Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल
Gujarat: गुजरात सरकार ने इस बात को स्वीकार किया कि पिछले दो सालों में 600 करोड़ से अधिक की नशीली दवाएं और शराब जब्त की गई है.
![Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल Liquor and drugs worth over Rs 600 crore seized in Gujarat in two years Gujarat News: गुजरात में दो साल में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स जब्त की गई, पढ़ें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/a0a8b0d384d9e4a86eff085eac94e89f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में स्वीकार किया कि पिछले दो वर्षों के दौरान 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और नशीली दवाएं जब्त की गई हैं. हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने 14वीं विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह से 21,000 करोड़ रुपये की बड़ी नशीली दवाओं की जब्ती के मुद्दे पर राज्य सरकार के जवाब को खारिज करते हुए हंगामा किया.
2 सालों में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स बरामद
बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस के विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए राज्य मंत्री (गृह) हर्ष सांघवी ने बताया कि गुजरात सरकार ने पिछले दो वर्षों में 600 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और ड्रग्स को जब्त किया है. गुजरात पुलिस ने 2020 और 2021 में भारतीय निर्मित विदेशी शराब की 1.06 करोड़ बोतल मूल्य के 215.63 करोड़ रुपये, 19.34 करोड़ लीटर देशी शराब की 4.34 करोड़ रुपये, 12.20 लाख रुपये के बोतल और बीयर के कैन और 370.25 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं में हशीश, गांजा और चरस शामिल हैं.
Gujarat HC: शाहरुख खान के वकील ने कहा- अभिनेता माफी मांगने को तैयार, जानें क्या है पूरा मामला?
सरकार द्वारा पेश किए गए इन आंकड़ों, खासकर कच्छ से जब्त किए गए ड्रग्स के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया. कच्छ जिले से जब्त नशीले पदार्थों पर एक प्रश्न के संबंध में सदन में पेश किए गए आंकड़ों पर आदेश का मुद्दा उठाते हुए.
कांग्रेस विधायक से माफी की मांग की गयी
ऊना के कांग्रेस विधायक पुंजा वंश ने कहा कि सरकार जान-बूझकर अदानी मुंद्रा बंदरगाह से जब्त किए गए ड्रग्स को छिपाने की कोशिश कर रही थी. वंश ने पूछा, "गुजरात सरकार मुंद्रा बंदरगाह मादक पदार्थ जब्ती से क्यों कतरा रही है? राज्य पुलिस ने जो अपराध किया है, उसे गुजरात में दर्ज किया गया है और विधानसभा में लिखित जवाब से हटा दिया गया है."
विपक्ष के पूर्व नेता (एलओपी) परेश धनानी ने कहा कि "सदन को सच्चाई जानने का अधिकार है. गुजरात सरकार ने सच छिपाने का पाप किया है. आप मुंद्रा बंदरगाह से जब्त नशीले पदार्थों के बारे में इसे रिकॉर्ड में क्यों नहीं स्वीकार कर रहे हैं."कांग्रेस द्वारा किए गए 'पाप किए गए' शब्दों को लेकर बीजेपी ने हंगामा किया. पूर्व गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने इन शब्दों को वापस लेने की मांग की और कांग्रेस विधायक से माफी की मांग की. बीजेपी ने पूर्व एलओपी से माफी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)