Gujarat News: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूती बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में लगी हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात में एक बड़ी रैली करने वाली है. 7 जनवरी को विधानसभा डेडियापाड़ा में आप संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) इस रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी अपने विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी करेगी.


गुजरात से आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा वनकर्मियों को धमकाने के एक मामले में वसावा जेल में बंद हैं. करीब 10 दिन पहले ही चैतर वसावा ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए सरेंडर किया था. उनके ऊपर वनकर्मियों को पीटने के साथ-साथ हवा में फायरिंग का मामला भी दर्ज है. चैतर वसावा के परिवार के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. 


AAP को लग चुका है बड़ा झटका


वहीं लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी गुजरात को एक बड़ा झटका लग चुका है. विधायक भूपत भायानी पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं. पार्टी छोड़ने के बाद भूपत भायानी ने कहा था कि वो राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते पार्टी छोड़ रहे हैं.


अभी पंजाब में हैं केजरीवाल


गौरतलब है कि इन दिनों आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर से 12 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में भाग ले रहे हैं. 20 दिसंबर को दिल्ली से चार्टेड प्लेन के माध्यम से 10 दिवसीय विपश्यना योग सत्र में भाग लेने के लिए केजरीवाल निकले थे. तब से वे वहीं रह रहे हैं. पिछले दिनों दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन जारी किया गया था.