Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन को AAP का झटका! गुजरात में दो उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
Gujarat Lok Sabha Election 2024: 'आप' सांसद संदीप पाठक ने कहा कि हमारी कांग्रेस के साथ दो बार बैठक हुई है, लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. इसके बाद पिछले एक महीने में एक भी मीटिंग नहीं हुई.
![Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन को AAP का झटका! गुजरात में दो उम्मीदवारों के नाम का किया एलान Lok Sabha Election 2024 Gujarat Aam Aadmi Party Announced Two Candidates By MP Sandeep Pathak Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन को AAP का झटका! गुजरात में दो उम्मीदवारों के नाम का किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/ddd4ec9995f366e3c622045c4ebe35831707814154760124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा का चुनाव काफी नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियां धीरे-धीरे अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में पूरी तरह से जुट गई हैं. गुजरात में I.N.D.I.A गठबंधन को आम आदमी पार्टी ने एक तरह से झटका देते हुए अपने दो उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने बताया कि हम गुजरात के भरूच से चैतर बसावा और भावनगर से उमेश भाई मखवाना को उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने आगे कहा कि गुजरात (Gujarat) में गठबंधन में हमारी 8 सीटें बनती हैं. हमें लगता है कि कांग्रेस इस पर हमारा समर्थन करेगी. उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन की पिछले एक महीने एक भी बैठक न होने से काफी नाराजगी जताई है.
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या कहा?
AAP सांसद संदीप पाठक ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन का आइडिया जब घोषित हुआ था तो उस वक्त देश में उत्साह था. गठबंधन का उद्देश्य सभी विपक्षी घटक दलों को एकसाथ आकर खुद का हित ना देखते हुए देश हित में काम करने का होना चाहिए. हम भी इसीलिये ही इसमें शामिल हुए थे. इसका उद्देश्य चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना है. इसके लिये समय पर कैंडिडेट घोषित करना, प्रचार-प्रसार पर काम करना जरूरी है.
कांग्रेस पर बरसे आप सांसद
संदीप पाठक ने कहा कि हमारी .कांग्रेस के साथ दो बार बैठक हुई है, लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. इसके बाद पिछले एक महीने में एक भी मीटिंग नहीं हुई. पहले न्याय यात्रा वजह बतायी गई औेर इसके बाद कुछ नहीं बताया. कांग्रेस के किसी नेता को कोई आइडिया नहीं कि कब मीटिंग होगी. आज ये भारी मन से बोलना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Gujarat School Bus Fire: गुजरात में 30 स्कूली बच्चों को पिकनिक पर ले जा रही बस में लगी आग, सामने आया घटना का वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)