Gujarat Lok Sabha Chunav 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार (14 फरवरी) को कहा कि उसे कांग्रेस (Congress) और विपक्षी समूह 'इंडिया' गठबंध के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कम से कम आठ सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. आप के गुजरात प्रभारी संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने कहा कि पार्टी ने पहले ही जीतने की क्षमता के आधार पर भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अब उम्मीद है कि गठबंधन में अन्य दल इसे स्वीकार करेंगे.


साल 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. संदीप पाठक ने मीडिया से कहा कि अगर हम 2022 विधानसभा चुनाव में आप और कांग्रेस के वोट प्रतिशत को देखें, तो लोकसभा की एक-तिहाई सीटें आम आदमी पार्टी को और दो-तिहाई सीटें कांग्रेस को मिलनी चाहिए. आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि इस तरह हमें गुजरात में लगभग आठ सीटें मिलनी चाहिए और कांग्रेस को बाकी 18 पर चुनाव लड़ना चाहिए. 


AAP ने की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
संदीप पाठक ने आगे कहा कि हमने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है और शेष सीटों पर चर्चा चल रही है. हमें विश्वास है कि वह स्वीकार करेंगे और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या 'इंडिया' गठबंधन की अन्य पार्टियां भरूच और भावनगर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने के पार्टी के फैसले को स्वीकार करेंगी? इस पर संदीप पाठक ने कहा कि उन्हें गठबंधन की सहमति मिलने की उम्मीद है.


गठबंधन पर क्या कहा?
AAP सांसद संदीप पाठक ने इससे पहले कहा था कि 'इंडिया' गठबंधन का आइडिया जब घोषित हुआ था तो उस वक्त देश में उत्साह था. गठबंधन का उद्देश्य सभी विपक्षी घटक दलों को एकसाथ आकर खुद का हित ना देखते हुए देश हित में काम करने का होना चाहिए. हम भी इसीलिए  इसमें शामिल हुए थे. इसका उद्देश्य चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना है. इसके लिये समय पर कैंडिडेट घोषित करना, प्रचार-प्रसार पर काम करना जरूरी है. 



ये भी पढ़ें: पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, ऑक्सीजन मास्क लगाकर हॉस्पिटल ले गए कार्यकर्ता