Lok Sabha Elections: भरूच सीट AAP को मिलने पर सामने आई पार्टी उम्मीदवार चैतर वसावा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Bharuch Lok Sabha Seat: भरूच लोकसभा सीट अहमद पटेल की पारंपरिक सीट रही है. वह यहां से तीन बार लोकसभा के सांसद रहे. कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन के बाद इस सीट से अब आप चुनाव लड़ेगी.
![Lok Sabha Elections: भरूच सीट AAP को मिलने पर सामने आई पार्टी उम्मीदवार चैतर वसावा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? Lok Sabha Election 2024 Gujarat AAP candidate Chaitar Vasava reaction on getting Bharuch seat Lok Sabha Elections: भरूच सीट AAP को मिलने पर सामने आई पार्टी उम्मीदवार चैतर वसावा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/bb22173b932b63360aef97b5ed00ba2c1708764199441489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में 'इंडिया' गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर फैसला हो गया है. गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आप और कांग्रेस ने सीटों की घोषणा कर दी है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं, जिसमें से 24 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और दो सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. गठबंधन में गुजरात की भरूच और भावनगर सीट आप को मिली है. इस बीच अब आप नेता और भरूच से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार चैतर वसावा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
आप नेता और भरूच से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार चैतर वसावा ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि 'कांग्रेस ने उनकी पार्टी को गुजरात का भरूच लोकसभा क्षेत्र दिया है. मुझे बेहद खुशी है कि हमें भरूच लोकसभा क्षेत्र दिया गया है. मैं अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और संदीप पाठक और कांग्रेस नेताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. हम निश्चित रूप से भरूच सीट जीतेंगे और दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.'
VIDEO | "I am extremely glad that we have been given the Bharuch Lok Sabha constituency. I want to thank Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann and Sandeep Pathak, and also the Congress leaders. We will definitely win the Bharuch seat and pay our homage to the late Ahmed Patel," says AAP… pic.twitter.com/5KjEuf2C9k
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2024
भरूच अहमद पटेल की पारंपरिक सीट रही है
कांग्रेस ने यह सीट आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ दी है. दरअसल भरूच अहमद पटेल की पारंपरिक सीट रही है. वह यहां से तीन बार लोकसभा के सांसद रहे. कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन का ऐलान होने के बाद मुमताज पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 'गठबंधन में भरूच लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं कर पाने के लिए हमारे जिला कैडर से दिल की गहराइयों से माफी मांगती हूं. मैं आपकी निराशा समझ सकती हूं. साथ मिलकर, हम कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए फिर से संगठित होंगे. हम अहमद पटेल की 45 साल की विरासत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.'
Lok Sabha Election: भरूच सीट AAP को देने पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक बोले- 'सबसे बातचीत...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)