Elections 2024: 'गुजरात की वजह से हमारी पार्टी को...', सीएम केजरीवाल ने BJP के गढ़ में फूंका चुनावी बिगुल
Lok Sabha Election 2024: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के 26 सांसदों ने गुजरात के लिए कोई काम नहीं किया. अगर आप के दो कैंडिडेट्स के जिता दें तो वे जनता के लिए काम भी करेंगे और उनकी आवाज भी उठाएंगे.
Gujarat Lok Sabha Election 2024: पूरे देश के साथ गुजरात में भी लोकसभा चुनाव 2024 की बयार तेज है और इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी दो सीटों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इंडिया गठबंधन के तहत आप ने गुजरात में भावनगर और भरूच सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.
जनता से वोट की अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमें पिछले चुनाव में गुजरात के लोगों से बहुत समर्थन मिला. हमें 14% वोट मिले और गुजरात की वजह से हम राष्ट्रीय पार्टी बन पाए.' भारत गठबंधन के तहत आप को दो सीटें, भावनगर और भरूच मिली हैं और दोनों पर ही पार्टी ने बहुत मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं.' अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्हें यकीन है कि गुजरात के लोग दोनों सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाएंगे.
#WATCH | Gujarat: Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal says, "We received a lot of support from the people of Gujarat in the last elections... We received 14% vote and because of Gujarat, we became National Party. We have been given two seats under the INDIA… pic.twitter.com/s6NpWsmLUP
— ANI (@ANI) March 15, 2024
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जम कर साधा निशाना
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के 26 सांसदों ने गुजरात के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया. न ही गुजरात की जनता के लिए आवाज उठाई. आम आदमी पार्टी के नेता राज्य के लोगों के लिए काम करेंगे और उनकी आवाज भी उठाएंगे.
गुजरात में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि भरूच सीट से आप ने डेडियापाडा विधायक चैतर वसावा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, भावनगर सीट से बोटाद विधायक उमेश मकवाना को टिकट दिया गया है. फरवरी 2024 में ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने इन दोनों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था.
मालूम हो, साल 1989 से ही भरूच लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. यहां बीजेपी के मनसुखभाई वसावा पिछले 6 बार से सांसद हैं और उनसे पहले बीजेपी के ही चंदूभाई देशमुख 5 बार के सांसद रहे. इसके अलावा, भावनगर लोकसभा सीट भी 1991 से बीजेपी के ही पास है. 2014 और 2019 के चुनाव में भारतीबेन शियाल सांसद बनीं. इससे पहले 1996 से लेकर 2009 लोकसभा चुनाव तक राजेंद्र सिंह राणा लगातार सांसद रहे और 1991 में महावीर सिंह सांसद थे.