Gujarat Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी दलों ने अपनी तैयारी और तेज कर ली है. बीजेपी की शनिवार (2 मार्च) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद सियासी पारा और चढ़ गया है. गुजरात की भरुच लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच है. आम आदमी पार्टी ने भरुच सीट पर अपने तेजतर्रार नेता चैतर वसावा को मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने दांव खेलते हुए इस सीट पर मनसुखभाई वसावा को प्रत्याशी बनाया है.
गुजरात में कांग्रेस और 'आप' I.N.D.I.A गठबंधन के तहत साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश की भरूच लोकसभा सीट पर AAP कांग्रेस को मनाने में कामयाब रही थी. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने इस सीट से आदिवासी नेता चैतर वसावा (Chaitar Vasava) को उम्मीदवार बनाया.
वसावा बनाम वसावा के बीच चुनावी जंग
गुजरात की भरुच सीट पर चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वसावा बनाम वसावा के बीच जंग होगी. मनसुख वसावा भरुच सीट से लगातार 6 बार विजय प्राप्त कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से चैतर वसावा को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी ने भी आदिवासी दांव खेलते हुए इस सीट पर मनसुख वसावा की टिकट को बरकरार रखते हुए चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया.
कौन हैं मनसुख वसावा?
बहरहाल गुजरात की भरुच लोकसभा सीट से मनसुख वसावा बीजेपी से सांसद हैं. वो इस क्षेत्र में एक अहम आदिवासी चेहरे के रुप में जाने जाते हैं. मनसुख वसावा इस सीट से लगातार 6 बार चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. पहली दफा मनसुख वसावा 1998 में यहां से चुनाव जीते थे. इसके बाद से वो लगातार भरूच से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. मनसुख वसावा पूर्व में केंदीय मंत्री के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. ऐसा माना जाता है कि इस सीट पर मनसुख वसावा की जनता के बीच पकड़ काफी मजबूत है.
कौन हैं चैतर वसावा?
गुजरात की सियासत में चैतर वसावा भी आदिवासी समाज में काफी लोकप्रिय माने जाते हैं. वो अभी आम आदमी पार्टी का एक अहम चेहरा हैं और इसी पार्टी से वर्तमान में विधायक भी हैं. चैतर वसावा 8 दिसंबर 2022 से डेडियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वो पिछले कुछ महीने से कथित रूप से वन कर्मचारियों को धमकाने के मामले में जेल में बंद थे. अरविंद केजरीवाल उनसे जेल में भी मिलने गए थे. भरुच में वसावा समाज की आबादी करीब 38 प्रतिशत तक होने का अनुमान है. डेडियापाड़ा विधानसभा भी भरुच लोकसभा में ही आती है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किए राम मंदिर के दर्शन, सामने आई तस्वीर